रविवार को सपनों की नगरी मुंबई में लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड 2018 का आयोजन हुआ। बॉलीवुड के लगभग हर सितारें ने इस अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की। हेमा मालिनी, ऐश्वर्या राय, करिश्मा कपूर, जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, अदा खान, अंकिता लोखंडे समेत तमाम बी-टाउन एक्ट्रेसेस ने ग्लैमरस अंदाज में रेड कार्पेट पर एंट्री की। बी-टाउन के एक्टर्स भी कहां पीछे रहने वाले थे, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, करण जौहर और अक्षय कुमार ने भी जमकर अपना स्वैग दिखाया।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जब सफेद गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर आईं तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं। वह इस ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।
ये भी पढ़ें: मीडिया की हरकतों से इस कदर परेशान हुए शाहरुख के छोटे बेटे अबराम, कहा - 'नो पिक्चर्स!'
रेड कलर की ड्रेस में ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही थीं।
करिश्मा कपूर ने ब्लैक और ग्रे कलर का गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।
काजोल ने ग्रे कलर की ड्रेस पहनी और स्मोकी आई व रेड लिपस्टिक से मेकअप लुक कंप्लीट किया।
सभी के दिलों पर राज करने वाली रेखा गोल्डन रंग की साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर आईं तो कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए।
सोनल चौहान, अंकिता लोखंडे, तापसी पन्नू समेत बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस ने इस अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचकर खूबसूरती के जलवे बिखेरे।
-
-
अभिनेत्रियों के अलावा बॉलीवुड के एक्टर भी स्टाइल में पीछे नहीं हैं।
कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन और करण जौहर ने ब्लैक कलर के कोट-पैंट में अपना स्वैग दिखाया।
-
-
-
Source : News Nation Bureau