सलमान खान (Salman Khan News) को ई-मेल के जरिए धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस खबर से इंडस्ट्री में खलबली मच गई है. दरअसल, सलमान खान को एक धमकी भरा मेल मिला किया गया है, जिसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत FIR दर्ज की गई. मुंबई में सलमान के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिससे किसी भी तरह की चूक ना हो. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमकी हाल ही में तिहाड़ जेल से बिश्नोई द्वारा दिए गए इंटरव्यू के दावे को दिखाती है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि था उनके जीवन का मिशन अभिनेता को मारना है.
धमकी भरा ई-मेल -
रोहित नाम के शख्स की आईडी से भेजे गए ई-मेल में कहा गया है कि, 'गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से. इंटरव्यू देखा ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो. अभी टाइम रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.'
लॉरेंस बिश्नोई लेटेस्ट इंटरव्यू -
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, 'मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. अगर उनकी सुरक्षा हटा दी गई तो मैं सलमान खान को मार डालूंगा. सलमान खान को माफी मांगनी होगी. उन्हें हमारे मंदिर जाना चाहिए. अगर वो माफी मांग लेते हैं, तो मामला खत्म हो जाएगा. सलमान घमंडी हैं, मूस वाला ( सिद्धू मूसेवाला) भी ऐसा ही था. सलमान खान का अहंकार रावण से बड़ा है.' इससे पहले, बिश्नोई ने दावा किया कि सलमान खान ने कथित तौर पर एक काले हिरण को मारकर उनके समुदाय को अपमानित किया है. इंटरव्यू के दौरान बिश्नोई ने काफी सारी बातें साझा की थी.
सलमान खान को लंबे समय से मिल रही है जान से मारने की धमकी -
बता दें कि सलमान खान को लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिल रही है. 2018 में, काले हिरण की हत्या के मामले में दबंग खान को मारने की धमकी देने के बाद बिश्नोई के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था. बिश्नोइयों का मानना है कि काले हिरण उनके आध्यात्मिक गुरु भगवान जंबेश्वर के अवतार हैं, जिन्हें जांबाजी के नाम से भी जाना जाता है.