बॉक्स ऑफिस पर नए-नए कलाकारों का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, लेकिन इन सबमें कुछ कारकों ने अक्षय कुमार को असली 'खिलाड़ी' के रूप में सबसे अलग कर दिया है. सिल्वर स्क्रीन पर एक साल में उनकी कई हिट फिल्में और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करना, ये ही वह दो चीजें हैं जो बॉक्स ऑफिस में अक्षय कुमार के सफर को बॉलीवुड के बाकी सुपरस्टार्स से अलग बनाती है.
अक्षय के इस देश के नागरिक होने के सवाल को लेकर जहां कई लोग आगे आ रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलाकार जैसे कि अनुपम खेर, पूनम ढिल्लों ने भी उनके बचाव में अपनी बात रखी हैं.
पूनम ने ट्वीट किया, "समाज को वापस लौटाने के लिए आप फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. अपने अच्छे काम को जारी रखें और किसी भी तरह से नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी होने न दें. एक कनाडाई नागरिक होना भारत के प्रति आपके भाव और प्रेम को दूर नहीं कर सकेगा."
वहीं अनुपम ने अक्षय से देश के प्रति उनकी वफादारी की सफाई न देने का आग्रह किया है, "आप एक अभिनेता हैं. आपको हर किसी को सफाई देने की आवश्यकता नहीं है."
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो अक्षय जल्द ही सूर्यवंशी में नजर आएंगे. अक्षय फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) को एक अफसर है. यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. जोकि फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के टकराएगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
HIGHLIGHTS
- नए-नए कलाकारों का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिल रहा है
- अक्षय कुमार को असली 'खिलाड़ी' के रूप में सबसे अलग कर दिया है
- एक कनाडाई नागरिक होना भारत के प्रति आपके भाव और प्रेम को दूर नहीं कर सकेगा
Source : News Nation Bureau