भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 69वां जन्मदिन है. 17 सितंबर के दिन ही सन् 1950 में उनका जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था. इस मौके पर राजनीति जगत से लेकर बॉलीवुड सितारों तक हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन (PM Narendra Modi's Birth Day) की बधाई दे रहा है.
पीएम मोदी का जन्मदिन सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड हो रहा है. ट्विटर पर #HappyBdayPMModi नंबर वन पर ट्रेंड हो रहा है. इस मौके पर रणदीप हु्ड्डा ने पीएम मोदी के लिए महाभारत का श्लोक शेयर करते हुए लिखा, 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥ दुनिया के सबसे मेहनती शख्स के लिए. वो इंसान जो हम सबके बीच से निकला, जिन्होंने हमारे विचारों को दुनिया के सामने रखा और जो करोड़ों लोगों के प्रेरणा बनें. जन्मदिन की मुबारकबाद पीएम मोदी.'
यह भी पढ़ें- बाथरूम वीडियो के बाद पलक तिवारी ने शेयर किया एक और VIDEO, लोग बोले- सोहा और सोनम एक साथ
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥To the hardest worker in any room.
The man who has risen from amongst us,the man who speaks our thoughts,the man who reflects our strengths,the man who inspires a billion hearts #HappyBdayPMModi 🙏🏽🤗 pic.twitter.com/Zc2vysyt76— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 17, 2019
वहीं पीएम मोदी की बायोपिक में लीड भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कविता के साथ पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उऩ्होने ये कविता खुद लिखकर अपना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
Many many happy returns of the day to our beloved PM @narendramodi ji 🙏 Here’s a humble birthday wish from a proud Indian. Jai Hind 🇮🇳#HappyBdayPMModi #HappyBirthdayNarendraModi #HappyBirthdayPM #NarendraModiBirthday @PMOIndia pic.twitter.com/iICWIi1LRB
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 17, 2019
इसके साथ ही लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के सेहतमंद जीवन और खुशहाल जिंदगी की कामना करते हुए ट्वीट किया
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पर बनेगी एक और फिल्म, संजय लीला भंसाली ने पोस्टर किया शेयर
Wishing a very happy birthday to our honorable PM shri @narendramodi ji. May you always stay happy and healthy 🤗🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 17, 2019
अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए लिखा कि आप हमेशा देश को अपनी एनर्जी के सहारे आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए आपका डेडिकेशन, कमिटमेंट और विजन हम सभी को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. मैं आपकी लंबी उम्र की कामना करता हूं.
Wish you a very happy birthday @narendramodi ji
May you continue to serve the nation with all the energy. Your dedication, commitment and vision of building a #NewIndia will always keep inspiring all of us.
I pray for your long, healthy and prosperous life.
#HappyBdayPMModi— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 17, 2019
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने लिखा नमस्कार आदरणीय नरेन्द्रभाई. आप को जनमदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. आप की देशभक्ति और आपके अथक परिश्रम से देश निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ता जा रहा है, ये देखकर मुझे हमेशा प्रसन्नता होती है. भगवान महादेव आप की हर मनोकामना पूरी करें यही मेरी मंगल कामना. आप की बहन लता.
यह भी पढ़ें- 'छिछोरे' पर नहीं चढ़ा 'ड्रीम गर्ल' का जादू, ये रही दूसरे वीक कमाई
नमस्कार आदरणीय नरेन्द्रभाई.आप को जनमदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.आप की देशभक्ति और आपके अथक परिश्रम से देश निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ता जा रहा है,ये देखकर मुझे हमेशा प्रसन्नता होती है.भगवान महादेव आप की हर मनोकामना पूरी करें यही मेरी मंगल कामना.. आप की बहन लता..@narendramodi
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 17, 2019
करण जौहर ने लिखा-
Happy birthday to our honourable Prime Minister @narendramodi ...May our great country grow from strength to strength with your guidance and love...Best wishes for a productive and peaceful year ahead....respectfully yours....
— Karan Johar (@karanjohar) September 17, 2019
Happy Birthday to Hon. PM Shri. @narendramodi ji My sincere gratitude for your continuous efforts for reformation and development of our great nation. May lord Ganesh bless you with a very long and healthy life.🇮🇳 🙏 pic.twitter.com/zJ04npDEW6
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 17, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो