अभिनेता अनुपम खेर इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वह कला के धनी कलाकारों की तारीफ करते भी नहीं थकते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने अभिनेत्री विद्या बालन के शानदार व्यक्तित्व और प्रतिभा के लिए उनकी सराहना की।
अनुपम खेर का कहना है कि विद्या आधुनिक भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। अनुपम ने कहा, 'यह एक अवधारणा है कि जिन लोगों के पास कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं होता, वे कलाकार नहीं बन सकते। लोग मानते हैं कि प्रशिक्षण के बिना आपकी अभिनय की योग्यता पूरी नहीं हो सकती। इसके बावजूद विद्या एक शानदार अभिनेत्री हैं।'
ये भी पढ़ें, बॉक्स ऑफिस में 'रईस' की बादशाहत कायम, जानें तीसरे दिन 'काबिल' का क्या रहा हाल
अनुपम खेर ने कहा, 'वह बेहद कम अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अभिनय करने के दौरान इस कला को सीखा है। वह फिल्म शुरू होने से पहले घर पर वैसी ही तैयारी करती हैं, जैसे कोई प्रौफेशनल कलाकार करता है।'
अनुपम ने कहा, 'यही कारण है कि वह आधुनिक भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। इसे ही हम स्व-शिक्षण कहते हैं।'
अनुपम का मानना है कि विद्या ने 'द डर्टी पिक्चर' और 'कहानी' जैसी फिल्मों से फिल्म उद्योग में समानता का अधिकार और महिला कलाकारों के नेतृत्व जैसे मुद्दों को बल दिया है।
Source : News Nation Bureau