इंतजार हुआ खत्म, थिएटर में इस दिन रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

आख‍िर फैंस के इस इंतजार को खत्म करते हुए कई बड़ी फिल्मों (Bollywood Upcoming Films) के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.  आज हम आपको बताएंगे कौन सी हैं ये फिल्में जो आने वाले समय में आप थिएटर्स में इंजॉय कर सकते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
upcoming movies

इस साल रिलीज होंगी ये फिल्में( Photo Credit : फोटो-IANS)

Advertisment

साल 2020 लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा मनहूस साबित हुआ है, बीते साल कोरोनावायरस महामारी (Corona Virus) के कारण लोग थ‍िएटर्स में फिल्मों का लुत्फ नहीं उठा सके. हालांकि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और सीरीज र‍िलीज हुए लेक‍िन थ‍िएटर में देखने का मजा ही कुछ और होता है. आख‍िर फैंस के इस इंतजार को खत्म करते हुए कई बड़ी फिल्मों (Bollywood Upcoming Films) के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. आज हम आपको बताएंगे कौन सी हैं ये फिल्में जो आने वाले समय में आप थिएटर्स में इंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चौथी बार पिता बने सैफ अली खान ने करीना और न्यूबॉर्न बेबी को लेकर कही ये बात

संदीप और पिंकी फरार (19 मार्च)

दिबाकर बनर्जी की फिल्म में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर है.

बंटी और बबली 2 (23 अप्रैल)

वी. शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म की दूसरी किस्त में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, वरुण सिद्धांत चतुवेर्दी और शरवरी वाघ हैं.

बेल बॉटम (28 मई)

अक्षय कुमार ने अस्सी के दशक में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी के साथ जासूसी थ्रिलर में अभिनय किया. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है.

83 (4 जून)

कबीर खान का स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 1983 में भारत की पहली विश्व कप जीत की कहानी बयां करता है. रणवीर सिंह टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभाएंगे.

झुंड (18 जून)

इसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म को नागराज मंजुले ने बनाया है.

शमशेरा (25 जून)

करण मल्होत्रा के पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है.

शेरशाह (2 जुलाई)

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है. कारगिल युद्ध के दौरान, कैप्टन बत्रा ने महत्वपूर्ण शिखर प्वाइंट 4875 पर कब्जा करने में अपना जीवन बलिदान कर दिया था. उनकी बहादुरी के लिए उन्हें यूनिट के सदस्यों के बीच शेरशाह कहा जाता था.

चंडीगढ़ करे आशिकी (9 जुलाई)

अभिषेक कपूर निर्देशित रोमांटिक ड्रामा में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टार लीड रोल में नजर आएंगे.

अतरंगी रे (6 अगस्त)

फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष और निम्रत कौर नजर आएंगे. इसे आनंद एल राय ने बनाया है.

जयेश भाई जोरदार (27 अगस्त)

रणवीर सिंह दिव्यांग ठक्कर की कॉमेडी फिल्म में 'अर्जुन रेड्डी' की हिरोईन शालिनी पांडे के साथ नजर आएंगे.

पृथ्वीराज (5 नवंबर)

फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी, इसमें अक्षय प्रमुख किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बनाया है. पृथ्वीराज से पूर्व मिस इंडिया मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

bunty aur babli 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment