Bollywood worst movie endings : अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में 'हैप्पी एंडिंग' की बात होती है. जिसमें हीरो कहता है कि चाहे कुछ भी हो, आखिर में हैप्पी एंडिंग तो होती ही है. लेकिन फिल्म जगत ने ही कुछ ऐसी फिल्में दर्शकों के सामने पेश की, जिनकी एंडिंग हैप्पी नहीं रही. बल्कि हैप्पी एंडिंग से बिल्कुल उलट दो प्यार करने वाले कभी मिल ही नहीं पाए और जिंदगी भर एक-दूसरे के लिए तड़पते रहे. वैसे तो इस लिस्ट में कई फिल्मों का नाम शामिल है, लेकिन आज हम आपको इनमें से पांच चुनिंदा फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- जब कलाकार पहुंचे पाकिस्तान, फिर देशों के बजाय दिल और दिमाग के बीच शुरू हुई 'जंग'
देवदास
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर फिल्म 'देवदास' का नाम आता है. जिसमें पारो के किरदार में ऐश्वर्या अपने देव यानी शाहरुख के लिए पागल होती है. लेकिन फिर परिवार के चलते दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो जाते हैं. पारो का ब्याह किसी और से हो जाता है और इसी गम में देवदास खुद को नशे में डुबो कर धीरे-धीरे खत्म कर रहा होता है. जिसके बाद आखिर में देवदास अपनी पारो की चौखट पर जान दे देता है. फिल्म की एंडिंग रुला देने वाली है.
रांझणा
फिल्म 'रांझणा' में साउथ स्टार धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल ने लीड रोल प्ले किया था. जिसमें एक हिंदू लड़का (धनुष) जोया नाम की मुस्लिम लड़की (सोनम कपूर) के इश्क में पड़ जाता है. लेकिन जोया आखिर तक उसके प्यार को समझ ही नहीं पाती है और जब तक कि वो समझती, लड़का अपना सबकुछ लूटा चुका होता है और फिर मौत को गले लगा लेता है.
अक्टूबर
2018 में आयी फिल्म 'अक्टूबर' वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लेकिन फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली थी. जिसमें एक होटल में काम करने वाले दो लोगों की कहानी दिखाई गई है. शिउली नाम की किरदार का एक्सिडेंट हो जाता है. जिसके बाद डैन को उससे प्यार हो जाता है. वो शिउली को ठीक करने की हर कोशिश करता है. फिर लंबे समय तक चले इलाज के बाद आखिरकार वो अपने घर लौट आती है. लेकिन जब तक कि डैन उसके लिए अपने प्यार का इजहार करता, उसकी मौत हो जाती है. ये कहानी बहुत ही ज्यादा इमोशनल करने वाली है.
यह भी पढ़ें- Neena Gupta को खुद पर पड़ी 'मां-बहन की गालियों' पर आती है 'हंसी'! क्योंकि...
लुटेरा
फिल्म 'लुटेरा' में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. जिसमें रणवीर एक लुटेरे के किरादर में होते हैं. इस बीच जहां वो लूटपाट करने पहुंचा होता है. वहीं, सोनाक्षी को उनसे प्यार हो जाता है. सोनाक्षी के लिए दिल में प्यार होने के बावजूद वह लूटपाट करके वहां से भाग जाता है. वहीं, यह सब जानकर सोनाक्षी की हालत बिगड़ती जाती है. फिर सालों बाद रणवीर की वापसी होती है. लेकिन तब तक सोनाक्षी 'मृत्यु शैया' पर पहुंच जाती है और उनका प्यार अधूरा रह जाता है.
गजनी
एक अमीर बिजनेसमैन और एक आम लड़की की लव स्टोरी को दिखाया गया है. आमिर और असिन की इस फिल्म में लड़के के सामने उसकी लवर को बेरहमी से मार दिया जाता है. वहीं, लड़के को भी खूब चोट पहुंचाई जाती है. जिसके चलते वो अपनी याद्दाश्त तक भूल जाता है. लेकिन फिर कुछ-कुछ याद आने पर वो अपनी लवर के खून का बदला लेता है.
HIGHLIGHTS
- बॉलीवुड की इन फिल्मों में नहीं हुई 'हैप्पी-एंडिंग'
- लोगों की लव स्टोरी नहीं हो पाई पूरी
- आखिर में दो प्यार करने वाले हो गए जुदा