इन दिनों त्योहारों का सीजन है. इस खास मौके का फायदा फिल्म मेकर्स उठाना जानते हैं. जिसकी वजह से एक के बाद एक करके कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. बड़ी हो या छोटी फिल्में त्योहार पर ज्यादा कमाई करती है. फिलहाल अब हिंदूओं का सबसे बड़ा त्योहार दीवाली भी आने वाला है. जिसपर सभी फिल्म मेकर्स की नजर लगी है क्योंकि जब भी कभी दीवाली कोई फिल्म रिलीज हुई है उसने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सफलता के झंडे गाड़े हैं.
आइए जानते हैं ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में जो दीवाली के मौके रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की.
मोहब्बतें (2000)- आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें ने बॉक्स ऑफिस 41,88,00,000 रुपए कमाए थे. फिल्म ने अपने पहले दिन 1,19,00,000 रुपयों की कमाई की थी.
मिशन कश्मीर (2000)- संजय दत्त, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म मिशन कश्मीर 400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 1,64,00,000 रुपए कमाए. फिल्म ने कुल 22,98,50,000 रुपए कमाए.
वीर जारा (2004)- शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म वीर जारा 625 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 2,46,00,000 रुपए कमाए तो वहीं फिल्म ने कुल 41,86,00,000 रुपयों का कलेक्शन किया.
ओम शांति ओम (2007)- 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ने पहले दिन 5,53,00,000 रुपए कमाए तो वहीं फिल्म की कुल कमाई 78,16,50,000 रही.
गोलमाल (2008)- रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोलमाल में अजय देवगन, करीना कपूर, अरशद वारसी और तुसार कपूर नजर आए. आज भी इन चारों की जबरदस्त कॉमेडी किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगी. 1250 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 5,89,00,000 रुपए कमाए तो वहीं फिल्म का ग्रास कलेक्शन 51,12,00,000 का रहा.
कृष-3 (2013)- राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कृष 3 भी दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. साइंस फिक्शन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड अपने नाम किए. 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 18,93,00,000 रुपए कमाए तो कुल कमाई 1,75,83,50,000 रुपए रही.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो