Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली को मिली राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) का किरदार गंगूबाई की कहानी पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस पर विवाद होना शुरू हो गया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
gangubai

संजय लीला भंसाली को हाईकोर्ट से मिली राहत( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) ट्रेलर रिलीज के बाद से विवादों से घिरी है. आए दिन फिल्म को लेकर बवाल हो रहा है. कभी फिल्म के भी नाम को बदलने की बात उठती है तो कभी इसकी कहानी पर सवाल उठ रहे हैं. मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंच चुका था जिस पर आज फैसला आया है जो कि फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के लिए राहत भरा है. कॉन्ट्रोवर्सी का दूसरा नाम बन चुके फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) के लिए दायर होने वाली दो याचिकाओं को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: शिबानी दांडेकर ने किया ससुर जावेद अख्तर संग डांस, देखें Photos

फिल्म में आलिया का किरदार गंगूबाई की कहानी पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस पर विवाद होना शुरू हो गया था. वहीं इससे पहले पहले असल गंगूबाई के परिवार ने फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसके साथ ही मुंबई के कमाठीपुरा के लोगों ने भी फिल्म में कमाठीपुरा के नाम का इस्तेमाल होने और उसे गलत तरह से पेश करने पर आपत्ति जताई है. कमाठीपुर के लोगों का कहना है इस फिल्म में कमाठीपुर के 200 सालों के पुराने इतिहास को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब संजय लीला भंसाली की फिल्म पर विवाद शुरू हुआ है. इससे पहले भी दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की फिल्म पद्मावत को लेकर बवाल हुआ था. जिसके बाद फिल्म के नाम को बदला गया था. इसके साथ ही फिल्म के गानों पर काफी बवाल हुआ था.

Gangubai Kathiawadi Bombay High Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment