रिया चक्रवर्ती की FIR पर हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित, SSR की बहन की थी याचिका

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) अभिनेता की बहनों द्वारा दर्ज मामले में सुनवाई के लिए पहली बार पेश होने के लिए मुंबई पहुंचे थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shweta7

बॉम्बे हाईकोर्ट में सुशांत मामले में फैसला सुरक्षित रखा( Photo Credit : फोटो- @shwetasinghkirti Instagram)

Advertisment

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ दायर की गई एफआईआर पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है, जिसमें कहा गया था कि सुशांत की बहनें भी एक्टर की मौत में शामिल हैं. कोर्ट ने सभी पक्षों को एक सप्ताह के भीतर अपनी लिखित याचिका दाखिल करने को भी कहा है.

यह भी पढ़ें: मशहूर फैशन डिजाइनर सत्य पॉल का 79 साल की उम्र में निधन

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) अभिनेता की बहनों द्वारा दर्ज मामले में सुनवाई के लिए पहली बार पेश होने के लिए मुंबई पहुंचे थे. इस बात की जानकारी वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने ट्वीट कर दी थी. विकास सिंह ने लिखा, 'एसएसआर की बहनों द्वारा दायर रिया की एफआईआर को रद्द करने मामले में फिजिकल सुनवाई के लिए पहली बार मुंबई पहुंचा.'

यह भी पढ़ें: US Capitol Violence: ट्रंप समर्थकों की हिंसा पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, कही ये बात

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत मिले थे. सबसे पहले मौत की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेता को खुदखुशी के लिए उकसाने के लिए पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने 19 अगस्त को सीबीआई को सौंपने को सही ठहराया था. अभिनेता के पिता ने प्राथमिकी में अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अन्य पर राजपूत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था. आगामी 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता की जयंती मनाई जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput sushant singh rajput sister Vikas singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment