नेशनल अवॉर्ड 2018: श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने राष्ट्रपति से अवॉर्ड न मिलने पर नाराज विजेताओं को दिया करारा जवाब

दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को 'मॉम' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद बोनी कपूर ने अपनी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने इस समारोह का बहिष्कार करने वाले विजेताओं को भी जवाब दिया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
नेशनल अवॉर्ड 2018: श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने राष्ट्रपति से अवॉर्ड न मिलने पर नाराज विजेताओं को दिया करारा जवाब

श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को 'मॉम' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद बोनी कपूर ने अपनी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने इस समारोह का बहिष्कार करने वाले विजेताओं को भी जवाब दिया।

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पत्नी श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिलने पर कहा कि वह बहुत ज्यादा खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। बोनी ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री को अपनी जिंदगी के 50 साल देने पर उन्हें यह सम्मान मिला है। यह सर्वोच्च सम्मान है। हम उन्हें मिस करते हैं और आज बहुत ज्यादा याद कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: 'मॉम' की साड़ी में नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी

60 से ज्यादा विजेताओं का इस समारोह का बहिष्कार करने पर बोनी कपूर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता, आखिर यह विवाद क्यों हो रहा है। बोनी ने कहा, 'अगर मंत्री (I&B) ने मुझे अवॉर्ड दिया होता तो भी मैं उतना ही खुश होता, जितना अभी हो रहा हूं। यह अंततः आपके काम की पहचान है।'

पहली बार नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के साथ विवाद जुड़ा है। 60 से ज्यादा विजेताओं ने तब इस समारोह का बहिष्कार कर दिया, जब उन्हें पता चला कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सिर्फ 11 विजेताओं को ही सम्मानित करेंगे।

अन्य विजेताओं को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, सूचना प्रसारण (राज्‍य मंत्री) राज्‍यवर्धन सिंह राठौर, सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव नरेंद्र कुमार सिन्हा के हाथों अवॉर्ड दिया गया। 

बता दें कि देश के राष्ट्रपति साल 1954 से विजेताओं को सम्मानित करते आ रहे हैं। पिछले 65 सालों में पहली बार ऐसा वाक्या हुआ है। ऐसे में विजेताओं ने इसे अपना अपमान बताया और नाराजगी जाहिर करते हुए सेरेमनी को बॉयकॉट कर दिया।

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में खुलने जा रहा है दूसरा थियेटर, तीन दशक बाद हटा बैन

Source : News Nation Bureau

Boney Kapoor 65th National Film Awards
Advertisment
Advertisment
Advertisment