Advertisment

'Brahmastra' ने दूसरे दिन की इतनी कमाई, कई पुरानी फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

अयान मुखर्जी के द्वारा निर्देशित फिल्म 'बह्रमास्त्र'   (Brahmāstra: Part One – Shiva) आज  कल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. बहुत सारी बाधाओं का सामना करने के बाद, यह फिल्म आखिरकार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
brahmastra alia bhatt husband ranbir kapoor wont promote their upcoming next together for this perso

'Brahmastra' ने दूसरे दिन करी इतनी कमाई, कई फिल्मों को छोड़ा पीछे( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र'  (Brahmāstra: Part One – Shiva) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. बहुत सारी बाधाओं का सामना करने के बाद, यह फिल्म आखिरकार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy),नागार्जुन (Nagarjuna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) जैसे कई दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं. बता दें कि यह फिल्म पहले तब चर्चा में थी जब रणबीर और आलिया को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था.

शुरुआती रुझानों के अनुसार, 'ब्रह्मास्त्र' ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ने हिंदी बेल्ट में लगभग 37-39 करोड़ की कमाई की है. अपने शुरुआती दिन में, फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 32 करोड़ और दक्षिण से 5 करोड़ की कमाई की है, जिससे डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन कुल 37 करोड़ की कमाई हो गई. नई संख्याओं के साथ, 'ब्रह्मास्त्र' अब लगभग 74-76 करोड़ की कुल कमाई कर चुकी है और यह साउथ से रिएक्शन के आधार पर 3-4 करोड़ अधिक बढ़ सकता है. साथ ही अपने ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ 'ब्रह्मास्त्र' टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया है. इतना ही नहीं रणबीर और आलिया अब तक की सबसे ज्यादा बडी ओपनिंग करने वाले लीड एक्टर्स में से एक बन गए हैं.

यह भी पढ़ें - श्वेता तिवारी ने अपनी शादी को लेकर कहा - मैंने अपनी पहली शादी को बचाने बहुत कोशिश की

इसके अलावा अगर बात करें एक्टर की लेटेस्ट रिलीज की तो, हाल ही में ही रिलीज हुई रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. केवल रणबीर की फिल्में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की अन्य फिल्मों को भी इस साल काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में 'बह्रमास्त्र' हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक रोशनी की किरन बनके सबके सामने आई है. लेकिन फिल्म के लिए ये बस एक शुरुआत है, अभी अयान मुखर्जी की इस फिल्म को काफी लंबा सफर तय करना बाकी है.

Brahmastra bhramastra brahmastra movie brahmastra trailer 2022 brahmastra song brahmastra movie trailer bhramastra movie review brahmastra full movie bhramastra movie
Advertisment
Advertisment
Advertisment