89वां ऑस्कर अवार्ड समारोह रविवार रात को आयोजित होगा। इस बार ऑस्कर अवॉर्ड कई मायनों में भारत के लिए खास साबित हो सकता है क्योंकि इंडियन एक्टर देव पटेल को 'लायन' फिल्म में एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। अगर देव पटेल यह अवॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं तो ऑस्कर जीतने वाले वह पहले इंडियन एक्टर होंगे।
इसके पहले भारत से जुड़े ब्रिटिश एक्टर बेन किंग्सले को साल 1983 में 'गांधी' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान समेत कई कलाकारों को अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड मिल चुका है, लेकिन बेन के अलावा अभी तक किसी भारतीय एक्टर को ऑस्कर नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: ऑस्कर अवॉर्ड समारोह से पहले पार्टी मनाती दिखीं प्रियंका चोपड़ा
गौरतलब है कि बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए देव पटेल के अलावा महेर्शाला अली (मूनलाइट), जेफ ब्रिजेस (हेल और हाई वॉटर) और लुकास हेजेज (मेनचेस्टर बाई थे सी) भी नॉमिनेटेड हैं। वहीं अगर महेर्शाला अली यह अवॉर्ड जीत जाते हैं, तो वह ऑस्कर पाने वाले पहले मुस्लिम एक्टर होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि देव पटेल और अली के बीच कड़ी टक्कर होगी।
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा 89वें ऑस्कर अवॉर्ड में बिखेरेंगी जलवा, देसी गर्ल ने सोशल मीडिया पर किया कंफर्म
Source : News Nation Bureau