Rapper Darke Home Hit By Flood: बारिश ना होने की वजह से जहां कई लोग गर्मी से बेहाल हैं, वहीं कई इलाकों में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. देश ही नहीं विदेश में भी लोग बारिश से परेशान हैं, ऐसा ही कुछ कनाडा के टोरंटों में देखने को मिल रहा है. वहां भारी बारिश की वजह से पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. जिन लोगों का घर निचली जगह होता है उनके घर में तो पानी भरता है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी रईस के घर में बाढ़ का पानी चला जाए. जी हां, कैनेडियन रैपर ड्रेक बाढ़ के पानी से बच नहीं सके. जिसका वीडियो उन्होंने खुद शेयर किया है.
रैपर के मेंशन में घुसा पानी
कैनेडियन रैपर ड्रेक के मेंशन का नाम द एंबेसी हैं, जिसमें बाढ़ का गंदा पानी घुस गया. खुद रैपर ने वीडियो शेयर कर दिखाया, जिसमें बाढ़ का पानी तेजी से उनके घर में घुसता दिख रहा है. एक शख्स गेट बंद करके पानी रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी सारी कोशिश नाकाम ही दिख रही है. खुद ड्रेक वाइपर लेकर चलते हुए दिख रहे हैं. उन्हें ये कहते भी सुने जा सकते हैं कि, ये एस्प्रेसो मार्टिनी होता तो बेहतर होता. आपको बात दें कि, एस्प्रेसो मार्टिनी एक तरह का ड्रिंक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ड्रेक ने कैप्शन में लिखा, 'ये एस्प्रेसो मार्टीनी होना चाहिए.'
Drake’s mansion looks to have been flooded via his IG Story 😲 pic.twitter.com/uzHnExgToB
— Wost🐰 (@mosthiphop) July 16, 2024
800 करोड़ से ज्यादा का है घर!
बता दें, कनाडाई सिंगर और रैपर ड्रेक ने 2018 में ये आलीशान मेंशन खरीदा था. उनका ये घर जिस जगह पर बना है उसे मिलेनियर रो यानी करोड़पतियों की लेन कहा जाता है. ड्रेक ने इस घर को खरीदने के बाद इसे फिर से डिजाइन करवाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ड्रेक के इस आलीशान घर की कीमत 800 रुपये से भी ज्यादा है. जानकारी के लिए बता दें कि, कनाडा के टोरंटो में रिकॉर्ड बारिश हुई है और शहर में पावर सप्लाई भी काट दी गई है. जुलाई के पूरे महीने में वहां जितनी बारिश होती है, उससे ज्यादा सिर्फ 4 घंटे के एक पीरियड में हो चुकी है. एक रिपोर्ट कहती है कि टोरंटो, कनाडा में
1938 के बाद से सबसे ज्यादा बारिश हुई है और वहां अभी और बारिश की उम्मीद है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau