Cannes 2023: छिपकली वाले नेकलेस से पत्तों वाली ड्रेस तक, देखें उर्वशी रौतेला का लुक

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इस साल कान्स में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाली भारतीय हस्ती रही हैं.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इस साल कान्स में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाली भारतीय हस्ती रही हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
urvashi rautela cannes look  1

Cannes 2023( Photo Credit : Social Media)

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इस साल कान्स में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाली भारतीय हस्ती रही हैं. उन्होंने अब तक चार बार रेड कार्पेट पर वॉक किया है. और मानना पड़ेगा की कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला का हर लुक एक से बढकर एक था. साथ ही अब एक्ट्रेस का एक और लुक सामने आया है. इस लुक के लिए  उर्वशी ने एक फॉर्म-फिटिंग ग्रीन गाउन पहना था, जिसको उन्होंने हरे रंग की पंख वाली टोपी के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस का कान्स का हर लुक काफी अनोखा था. चलिए एक बार एक्ट्रेस के सारे कान्स लुक में नजर डालते हैं. 

Advertisment

उर्वशी रौतेला सबसे पहले कान्स में एक बेहद खूबसूरत पिंक गाउन में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को छिपकली कार्टियर हार के साथ पेयर भी किया था. जहां उर्वशी रौतेला के इस लुक को कई लोगों ने पसंद किया वहीं कईयों ने उन्हें उनके हार के लिए ट्रोल भी किया. 

दूसरा लुक सिमा कॉउचर का एक फ्रिल वाला गाउन था, इस बार नारंगी अवतार में नजर आईं. इसके साथ एक्ट्रेस ने पर्ल इयरिंग्स और नेक्लेस को पेयर किया. उनका ये लुक बेहद एलिगेंट था और फैंस को भी काफी पसंद आया. 

उर्वशी रौतेला के तीसरे रेड कार्पेट आउटफिट काफी चर्चा का विषय रहा था. इस बारी एक्ट्रेस ब्लू अवतार में नजर आईं. उनका केवल आउटफिट ही ब्लू नहीं था, बल्कि उन्होंने ब्लू लिपस्टिक भी लगाई हुई थी. उर्वशी रौतेला के इस लुक को काफी आलोचनाओं का सामना करना  पड़ा था. 

यह भी पढ़ें - Akshay Kumar Visits Kedarnath: केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार, शेयर किया पोस्ट

आपको बता दें कि, उर्वशी रौतेला इस साल कान्स में कई भारतीय हस्तियों में से एक हैं. 21वीं बार फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले हफ्ते रेड कारपेट पर वॉक किया था. इस साल, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता ने पहली बार कान्स में डेब्यू किया था. यही नहीं, एक्टर विजय वर्मा भी कान्स में शामिल हुए थे. साथ ही, अब अनुष्का शर्मा और अदिति राव हैदरी के भी इस इवेंट में हिस्सा लेने की उम्मीद है. 

Cannes Film Festival 2023 news-nation Urvashi Rautela Cannes 2023 news nation live
Advertisment