Advertisment

महेश मांजरेकर के खिलाफ फिल्म में अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में मामला दर्ज

मुंबई की एक विशेष अदालत ने पुलिस को मांजरेकर के खिलाफ उनकी फिल्म में कथित तौर पर बच्चों को आपत्तिजनक तरीके से सीन शूट करने के लिए दायर शिकायत की जांच करने का निर्देश दिए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mahesh manjrekar

महेश मांजरेकर के खिलाफ फिल्म में अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में मामला( Photo Credit : फोटो- @maheshmanjrekar Instagram)

Advertisment

फिल्ममेकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. एक मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और आईटी धारा 67, 67 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है; अदालत ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. महेश मांजरेकर की फिल्म 'नई वरण भट यांचा कोनी नहीं कुणाचा' (Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha) पर विवाद खड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली को मिली राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुंबई की एक विशेष अदालत ने पुलिस को मांजरेकर के खिलाफ उनकी फिल्म में कथित तौर पर बच्चों को आपत्तिजनक तरीके से सीन शूट करने के लिए दायर शिकायत की जांच करने का निर्देश दिए थे. फिल्म के खिलाफ की गई शिकायत में कहा गया था कि इसके ट्रेलर जो सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था, उसमें अश्लील कंटेंट पेश किया गया है. मुंबई स्थित माहिम पुलिस को सीआरपीसी के प्रावधानों के अनुसार मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया था. महेश मांजरेकर एक्टर ही नहीं बल्कि एक लेखक और निर्देशक भी हैं, उन्होंने बतौर निर्देशक फिल्म 'वास्तव' में काम किया था. इसके बाद महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने 'अस्तित्व' और 'कुरुक्षेत्र' जैसी फिल्में बनाईं. 

mahesh manjrekar
Advertisment
Advertisment