Advertisment

CBFC को रास नहीं आए 'दे दे प्यार दे' के ये डायलॉग्स और सीन, लगाए कट

लव रंजन इस फिल्म के निर्माता हैं और इसे अकीव अली ने निर्देशित किया है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
CBFC को रास नहीं आए 'दे दे प्यार दे' के ये डायलॉग्स और सीन, लगाए कट

दे दे प्यार दे (यूट्यूब)

Advertisment

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी)ने हिंदी फिल्म 'दे दे प्यार दे' के निर्माता को यह सुझाव दिया कि वह फिल्म के एक गाने में शराब की बोतल को फूलों के गुलदस्ते से रिप्लेस कर सकते हैं. अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएफसी ने उल्लेख किया है कि अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर इस फिल्म को तीन कट्स के बाद सात मई को यू/ए प्रमाण पत्र दिया गया.

एक कट के विवरण में लिखा गया है, "फिल्म के एक गाने 'वड्डी शराबन' में हीरोईन अपने हाथ में शराब की बोतल को पकड़कर नाचते हुए दिख रही थीं, जिसमें शराब के बोतल को डिलीट कर उसकी जगह हीरोईन को फूलों का गुलदस्ता पकड़कर दृश्य को फिल्माते हुए दिखाया गया."

दो और दृश्य और संवादों पर कैंची चलाई गई है. इनमें से एक दृश्य में संवाद 'परफार्मेस बेटर होती है' के साथ जो दृश्य दिखाए गए हैं उन्हें काटा गया है. फाइनल कट में भी कुछ दृश्य और संवाद थे जैसे कि 'मन्नू जी के आलू ओ हो हो..वही अच्छे हैं..' और 'कि ये सब झूठ है.'

लव रंजन इस फिल्म के निर्माता हैं और इसे अकीव अली ने निर्देशित किया है. यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर पहला विवाद तब खड़ा हुआ जब इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था, क्योंकि इसमें अभिनेता आलोक नाथ को दिखाया गया था जिन पर हैशटैग मी टू मूवमेंट में दोषी होने का आरोप लगा था.

Source : IANS

Ajay Devgn Tabu मैदान को CBFC से मंजूरी Rakul Preet de de pyaar de
Advertisment
Advertisment
Advertisment