Advertisment

सेलिब्रेटीज़ की मांग 'सैनिटिरी नैपकिन हो सस्ती', अरूण जेटली को भेजा ट्वीट

पीरियड्स को लेकर अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' भी आने वाली है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सेलिब्रेटीज़ की मांग 'सैनिटिरी नैपकिन हो सस्ती', अरूण जेटली को भेजा ट्वीट

सेनिटरी नैपकिन पर लगने वाले टैक्स के विरोध में बॉलीवुड उतर गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, स्वरा भास्कर, लीजा रे और अन्य क्षेत्र की हस्तियों ने भी वित्त मंत्री अरुण जेटली से टैक्स को खत्म करने की मांग की है।

Advertisment

अभिनेत्रियों ने ट्विटर पर अपील करते हुए तमाम ट्वीट्स किए। इसके बाद ट्विटर पर #लहूकालगान ट्रेंड करने लगा। सभी का कहना है कि सेनिटरी नैपकीन की कीमत ज्यादा होने की वजह से कई महिलाएं इसका इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। ऐसे में इसे GST टैक्स में शामिल नहीं किया जाए।

ये भी पढ़ें: 'पैडमैन' फिल्म से प्रोडक्‍शन में पहली बार कदम रखने जा रहीं ट्विंकल खन्ना ने कहा- पापा चाहते थे कि मैं लेखिका बनूं

स्वरा भास्कर ने टैक्स का विरोध किया और ट्विटर पर लिखा, 'सरकार को सेनिटरी नैपकीन पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाना चाहिए। यह हमारी जरूरत है ना कि किसी तरह का विलासिता।'

Advertisment

वहीं अदिति राव हैदरी ने लिखा, 'मॉर्निंग अरुण जेटली, हमारे लिए सेनिटरी नैपकीन जरूरत है ना कि लग्जरी। प्लीज इन्हें जीएसटी से बाहर कर दीजिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसका इस्तेमाल कर सकें।'

Advertisment

बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी टैक्स का विरोध किया है तो एक्ट्रेस लीजा रे ने भी टैक्स नहीं लगाने की अपील की है। उन्होंने मल्लिक दुआ के ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था, 'देश में सेनिटरी नैपकीन की बजाए 80 फीसदी महिलाएं कपड़ा, राख और लकड़ी का झाड़-फूस इस्तेमाल करती हैं। इन पर टैक्स?'

Advertisment

ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने कहा- 'सोनू निगम अब आपका कोई 'बाल' भी बांका नहीं कर सकता है...'

Advertisment

गौरतलब है कि पीरियड्स को लेकर अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' भी आने वाली है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्‍म की कहानी सस्ते दाम के सैनिटरी पैड तैयार करने वाले कोयम्बटूर के अरुणाचलम मुरुगननाथम से प्रेरित है। मुरुगननाथम महिलाओं के बीच जाकर उनको मंथली पीरियड्स के दौरान ख्‍याल रखने के प्रति जागरूक करते हैं।

'पैडमैन' का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। वहीं अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। ट्विंकल ने भी कहा था कि यह फिल्म मासिक धर्म जैसे एक 'शर्मिंदगी' माने जाने वाले विषय पर जागरूकता लाएगी।

(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Arun Jaitley sanitary napkins
Advertisment
Advertisment