Advertisment

दूसरी बार जुड़वा बेटों की मां बनीं सेलिना जेटली, शेयर की ये दुख की बात

बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली दूसरी बार जुड़वा बेटों की मां बनी लेकिन इसके साथ दुख की खबर भी हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
दूसरी बार जुड़वा बेटों की मां बनीं सेलिना जेटली, शेयर की ये दुख की बात
Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली दूसरी बार जुड़वा बेटों की मां बनी लेकिन इसके साथ दुख की खबर भी हैं। सेलिना ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि दशहरा के मौके पर वह अपने साथ भावभीनी खबर बांट रहीं हैं।

उन्होंने लिखा, 'भगवान ने हमें 10 सितम्बर 2017 को दुबई में जुड़वा प्यारे बेटों आर्थर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग देने की कृपा की। हालांकि, जीवन हमेशा वैसा नहीं होता, जैसा हम इसे जीने की योजना बनाते हैं। हमारा बेटा शमशेर जटेली हाग हृदय में गंभीर समस्या के चलते इस दुनिया में अपना सफर जारी नहीं रख सका।'

बता दें कि बीते कुछ महीने सेलिना के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। दो महीने पहले ही उनके पापा का भी निधन हुआ था। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'बेशक हमारा बेटा शमशेर हमारे साथ नहीं है, लेकिन आर्थुर के रूप में उसका एक हिस्सा अब भी हमारे पास है, जो बिलकुल उसी की तरह दिखता था। वो अपने नाना की गोद में बैठा ऊपर आसमान से हमें देख रहा है।'

सेलिना और उनके पति पीटर हाग के पहले भी दो जुड़वां बच्चें हैं। इनके नाम हैं विंस्टन और विराज, जो अब चार साल के हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: IN PICS: सेलिना जेटली ने बिकिनी में शेयर की बेबी बंप की तस्वीर, एक बार फिर देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म

Source : News Nation Bureau

celina jaitley
Advertisment
Advertisment
Advertisment