'पद्मावती' फैंस को जल्दी मिल सकती है खुशखबरी, सेंसर बोर्ड ने फिल्म देखने के लिए बुलाया इतिहासकारों को

सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'पद्मावती' देखने के लिए जयपुर के दो अनुभवी इतिहासकारों को आमंत्रित किया है और उनसे फिल्म पर राय मांगी है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'पद्मावती' फैंस को जल्दी मिल सकती है खुशखबरी, सेंसर बोर्ड ने फिल्म देखने के लिए बुलाया इतिहासकारों को

सेंसर बोर्ड ने 'पद्मावती' देखने जयपुर के इतिहासकारों को बुलाया (फोटो- आईएनएस)

Advertisment

सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'पद्मावती' देखने के लिए जयपुर के दो अनुभवी इतिहासकारों को आमंत्रित किया है और उनसे फिल्म पर राय मांगी है। इन इतिहासकारों में प्रोफेसर बी.एल. गुप्ता और प्रोफेसर आर.एस. खांगरोट शामिल हैं।

गुप्ता राजस्थान विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर हैं और वो मध्ययुगीन काल के दौरान भारत पर कई किताबें लिख चुके हैं, जबकि खांगराट अग्रवाल कॉलेज प्रमुख हैं।

संवाददाताओं से खांगराट ने कहा, 'फिल्म 'पद्मावती' को लेकर टकराव सिर्फ कर्णी सेना और निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के बीच ही नहीं, बल्कि भंसाली और इतिहासकारों के बीच है, यही वजह है कि हम एक बार फिल्म देखेंगे, जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है या नहीं।'

गुप्ता ने कहा कि भले ही यह कलात्मक स्वतंत्रता है, लेकिन यह इतिहास की कीमत पर नहीं होनी चाहिए।

और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद के बीच BJP सरकार उदयपुर में चित्तौड़ की रानी की 9 फुट लंबी मूर्ती लगाएगी

उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट होना चाहिए कि हम ऐतिहासिक तथ्यों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान से साझा करेंगे और किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'फिल्म में जौहर (सामूहिक कुर्बानी) की पुरानी परंपरा को प्रभावी ढंग से दिखाया जाना चाहिए, जिससे दर्शकों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं। फिल्म में रोमांस नहीं होना चाहिए।'

सूत्रों के अनुसार, अगले महीने फिल्म की समीक्षा करने के लिए एक चार सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है।

और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: सेंसर बोर्ड ने बनाई 6 सदस्यों की समिति

Source : IANS

Deepika Padukone Sanjay Leela Bhansali padmavati controversy
Advertisment
Advertisment
Advertisment