जाने-माने गायक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) भले इस साल दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन उनके गाने आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. फैंस को जब भी अपने स्टार की याद आती है, वे उनकी गानों की चंद लाइनें या तो गुनगुना लेते हैं या फिर सुन लिया करते हैं. लेकिन हाल ही में जो खबर आ रही है, उसे सुनने के बाद लग रहा है कि बप्पी दा का गाना 'जिमी जिमी' (Bappi Lahiri jimmy jimmy song) अब चीन वासियों का पेट भी भरेगा. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये आपको इस आर्टिकल में पता चलने वाला है.
दरअसल, चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर इस समय कई वीडियो वायरल (Douyin viral videos) हो रहे हैं. जिसमें वहां के यूजर्स ने बप्पी लाहिड़ी के क्लासिक सॉन्ग (Bappi Lahiri classic song) "जिमी जिमी आजा आजा" को देश की जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ इस्तेमाल किया है. वे इस तरह अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि भला इस तरह वो कैसा विरोध कर रहे हैं. तो आपको बता दें कि गाने के जो बोल हैं, 'जिमी जिमी.' जिसका मंदारिन भाषा (Jie Mi Jie Mi) के अनुसार मतलब होता है, "मुझे चावल दो, मुझे चावल दो". ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं. साथ ही भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर कर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गौरतलब है कि चीनी सुरक्षा बल बीते कुछ समय से सख्त कोविड मानदंडों (Covid cases in China) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले और बुनियादी जरूरतों की मांग करने वाले नागरिकों पर नकेल कस रहा है. जिसके खिलाफ ही अब लोग सड़कों पर उतरने के बजाय शांति विरोध प्रदर्शन (Protests against lockown in china) कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- बप्पी लाहिड़ी का सॉन्ग 'जिमी जिमी' चीन में हुआ फेमस
- गाने के जरिए लोग जता रहे विरोध
- शांति विरोध प्रदर्शन के वीडियो हो रहे वायरल
Source : News Nation Bureau