साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के हर तरफ चाहने वाले हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए सबको अपना दीवाना बनाया हुआ है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'प्रणाम खरीदू' से की थी, जो साल 1978 में रिलीज की गई थी. अपने 34 साल के अपने एक्टिंग करियर के बाद अब एक्टर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया सम्मानित करना चाहती है. बता दें कि, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया ने सुपरस्टार चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2022 (Indian Film Personality Of The year) पुरस्कार से सम्मानित किया है.
Greatly Delighted and Humbled at this honour, Sri @ianuragthakur !
My deep gratitude to Govt of India@MIB_India @IFFIGoa @Anurag_Office and all my loving fans only because of whom i am here today! https://t.co/IbgvDiyNNI— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) November 20, 2022
दरअसल, 20 नवंबर को गोवा में हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया ने अपने उद्घाटन समारोह में तेलुगू स्टार चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कार से नवाजा. बता दें कि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी इस समारोह के दौरान इवेंट में मौजूद थे. उनके अलावा इवेंट में गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (Shree Dharan Pillai), मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मुरुगन (Murugan) ने भी भाग लिया.
आपको बता दें कि, इस खुशखबरी को मेगास्टार ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सब तक पहुंचाया और लिखा, "इस सम्मान से बहुत खुश और विनम्र हूं, श्री @ianuragthakur! भारत सरकार @MIB_India @IFFIGoa @Anurag_Office और मेरे सभी प्यारे फैंस को मेरा धन्यवाद जिनकी वजह से मैं आज यहां हूं!." सुपरस्टार चिरंजीवी के सभी फैंस उनकी इस उपलब्धी से बेहद खुश हैं और जश्न मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Drishyam 2 Box Office Collection:'दृश्यम 2' ने अपने पहले वीकेंड पर की इतनी कमाई
इसके अलावा, समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn), परेश रावल (Paresh Rawal), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और बाहुबली और आरआरआर लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद (Vijyendra Prasad) को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया.
Source : News Nation Bureau