साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी ने आज सुबह 4 बजे हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल अस्पताल में अंतिम सांसे ली. गौरतलब है कि कार्डियक अरेस्ट के बाद तेलुगू एक्टर घट्टामनेनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा ये जानकारी दी गई थी कि अगले 24 घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए काफी अहम होने वाले हैं. हालांकि, घट्टामनेनी जिंदगी की जंग नहीं लड़ सके और उन्हें अपनी आंखें सदा के लिए बंद कर ली. इस घटना के बाद तमाम फैंस से लेकर बड़े-बड़े स्टार्स तक शोक में हैं और श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं.
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) November 15, 2022
चिरंजीवी ने ट्वीटर पर एक लंबा मैसेज पोस्ट किया. जिसमें लिखा है, "यह शब्दों से परे एक त्रासदी है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सुपरस्टार कृष्णा हमें छोड़कर चले गए हैं. वह एक साफ दिल इंसान थे. साहस, दृढ़ता, मानवता, अच्छाई. ऐसा महापुरुष केवल तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है. कृष्ण को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, जिन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ किया, जिस पर उन्हें गर्व हो. मेरे भाई महेश बाबू, उनके परिवार के सभी सदस्यों और उनके असंख्य प्रशंसकों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. आत्मा को शांति मिले."
కృష్ణ గారు అంటే సాహసానికి మరో పేరు. ఎన్నో ప్రయోగాత్మక చిత్రాలు, విలక్షణమైన పాత్రలే కాకుండా, సాంకేతికంగా కూడా తెలుగు సినిమాకు ఎన్నో విధానాలు పరిచయం చేసిన మీ ఘనత ఎప్పటికి చిరస్మరణీయం.
My thoughts are with Mahesh Anna and the family.
Om Shanthi. Superstar forever.
— Jr NTR (@tarak9999) November 15, 2022
जूनियर एनटीआर ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा, "कृष्ण गारु रोमांच का दूसरा नाम हैं. कई एक्सपेरिमेंटल फिल्मों और गजब पात्रों के अलावा, तेलुगु सिनेमा में कई तकनीकों को पेश करने का आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. मेरे संवेदना हमेशा महेश अन्ना और उनके परिवार के साथ हैं. ओम शांति. हमेशा के लिए सुपरस्टार."
This is Heart Breaking. Our SUPERSTAR KRISHNA Garu is no more.
Legend 🙏🏽 Icon and Inspiration for Generations …. We will all Miss You sir .
Praying for strength to the family @ManjulaOfficial , @urstrulyMahesh sir. May god be with you in this Testing time. pic.twitter.com/gm9OlQQYsL— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) November 15, 2022
एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने लिखा, "यह दिल तोड़ने वाला है. हमारे सुपरस्टार कृष्णा गारु अब नहीं रहे. लेजेंड... आइकॉन और पीढ़ियों के लिए प्रेरणा... हम सब आपको याद करेंगे सर. परिवार के लिए शक्ति की प्रार्थना... इस परीक्षा की घड़ी में भगवान आपके साथ हैं."
Devastated on hearing the news of our Super Star Krishna Garu's Demise.. May his soul rest in peace. 🙏
Telugu Cinema lost a LEGEND 💔
My Deepest condolences to @urstrulyMahesh garu, family, fans and loved ones. pic.twitter.com/W6KKdtoQfH
— Gopichandh Malineni (@megopichand) November 15, 2022
वहीं, डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने संवेदना जताते हुए कहा, "तेलुगु सिनेमा ने एक लीजेंड खो दिया. महेश गारू, परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."
No need to feel sad because I am sure that Krishna garu and Vijayanirmalagaru are having a great time in heaven singing and dancing 💐💐💐 https://t.co/md0sOArEeG via @YouTube
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 15, 2022
राम गोपाल वर्मा ने घट्टामनेनी की फिल्म 'मोसागल्लाकु मोसागडु' के सॉन्ग 'कोरिनाडी नेरवेरिनाडी' का वीडियो शेयर कर लिखा, "दुखी होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मुझे यकीन है कि कृष्ण गारु और विजया निर्मला गारु स्वर्ग में गा कर और डांस कर अच्छा समय बिता रहे हैं."
इनके अलावा भी तमाम स्टार्स ने श्रद्धांजलि व्यक्त की. जिसमें राधिका सरथकुमार, नागार्जुन, सामंथा रुथ प्रभु, साई धरम तेज जैसे कलाकारों का नाम शामिल है.
HIGHLIGHTS
- कृष्णा घट्टामनेनी के निधन के बाद तेलुगू इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
- लोगों ने महेश बाबू और उनके परिवार के साथ जताई संवेदनाएं
- ट्वीट कर दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
Source : News Nation Bureau