'द मैन इन ब्लैक' एक्टर विल स्मिथ पर भड़की क्रिस रॉक की मां रोज रॉक

क्रिस रॉक (Chris Rock) की मां रोज रॉक ने विल स्मिथ पर गुस्सा जाहिर करते हुए साझा कि दिल की बात.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
will smith

Will Smith ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

'द मैन इन ब्लैक' फिल्म से मशहूर हुए एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) इन दिनों लगातार खबरों में हुए हैं. और उनके खबरों में रहने का कारण ऑस्कर में हुए एक विवाद से जुड़ा है.  इस विवाद से उनकी छवि पर काफी छति पहुंची है. दरअसल हुआ यूं कि क्रिस रॉक स्टेज पर ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे. इस दौरान क्रिस ने विल स्मिथ की वाइफ के बालों पर कमेंट कर दिया, जिसके चलते स्मिथ को गुस्सा आ गया वो मंच पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस के मुंह पर मुक्का मार दिया था और दुबारा अपनी पत्नी का नाम ना लेने तक की बात कही थी, जिसके चलते ही विल स्मिथ ने माफी भी मांगी थी. वहीं अब क्रिस रॉक (Chris Rock) की मां रोज रॉक ने विल स्मिथ पर गुस्सा जाहिर किया है. 

यह भी जानिए - एक एसएमएस और टूट गया कैटरीना कैफ सलमान खान का रिश्ता

बताते चले कि एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस रॉक (Chris Rock) की मां रोज ने कहा, 'मैंने किसी को बताया था कि विल ने क्रिस को थप्पड़ा मारा था, उसने हम सबको थप्पड़ मारा था, लेकिन उसने मुझे थप्पड़ मारा है. जब तुम मेरे बच्चे को हर्ट करते हो, तुम मुझे दुख पहुंचाते हो'. इसके आगे उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं इसके अलावा और क्या कहूंगी कि दुनिया के बारे में आप क्या सोच रहे थे? क्योंकि आपने एक थप्पड़ मारा लेकिन बहुत सारी चीजें घट गईं. क्रिस पीछे हटकर गिर सकता था. आपको इसके लिए हथकड़ी भी लग सकती थी, लेकिन आपने इस बारे में जरा सा भी नहीं सोचा. आपने अपनी पत्नी के कहने पर रिएक्ट किया और तब ऊपर जाकर ऐसा किया. आपने तो उसका दिन बना दिया क्योंकि उसका मजाक बना जिस वजह से वह शर्मिंदा हो गई थी'. रोज रॉक के मुताबिक, यह पर्सनल मामला था, जिसके लिए सोशल मीडिया पर चार लाइन लिखकर माफी मांगने की जगह विल स्मिथ को खुद आकर बात करनी चाहिए थी. क्रिस रॉक की मां रोज रॉक की यह बातें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 

Will Smith Will Smith-Jada Pinkett Smith Will Smith viral Will Smith Slap Chris Rock Who is will smith chris rock mother on will smith rose rock on will smith slap controversy Oscar 2022 94th Oscar Awards
Advertisment
Advertisment
Advertisment