Chrisann Pereira: ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिहा, साजिश के चलते गईं जेल

ड्रग्स केस में साजिश का शिकार हुई एक्ट्रेस क्रिसन परेरा आखिरकार UAR की शारजहा जेल से रिहा कर दिया गया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Chrisan Drugs case

क्रिसन परेरा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

ड्रग्स केस में साजिश का शिकार हुई एक्ट्रेस क्रिसन परेरा आखिरकार UAR की शारजहा जेल से रिहा कर दिया गया है. पुलिस ने इस केस से जुड़े कई खुलासे किए जिनके बारे में सुनकर लोग हैरान हैं. क्रिसन परेरा के साथ हुई इस धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने ही क्रिसन की ट्रॉफी में ड्रग्स रखकर भिजवाया था. वहां शारजहा में क्रिसन को ड्रग्स की स्मगलिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें शारजहा सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया था. क्रिसन को फंसाने वाले आरोपियों में से एक का नाम एंथनी पाल है. एंथनी ने क्रिसन की मां से बदला लेने के लिए यह साजिश की थी. 

क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी एंथनी लॉक डाउन के दौरान क्रिसन की बिल्डिंग में घुसा था. उस वक्त क्रिसन के पालतू कुत्ते ने उसे काटने की कोशिश की थी. एंथनी ने अपने बचाव में कुत्ते को कुर्सी मारी और इस पर क्रिसन की मां बहुत नाराज हुई थीं. उन्होंने एंथनी को बुरा-भला कहा. यह बात एंथनी के दिमाग के घर कर गई थी. वह तभी से परेरा को फंसाने की प्लानिंग कर रहा था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kevin Pereira (@kevin.pereira8)

कैसे हुई साजिश की शुरुआत ?

क्रिसन की मां प्रेमिला परेरा को एक मैसेज मिला. एक शख्स ने खुद का नाम रवि बताया और कहा कि वह एक रियल स्टेट कारोबारी है. उसने कहा कि वह क्रिसन से मिला था और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है. रवि नाम के इस शख्स ने ऑफर दिया कि वह क्रिसन को अपने पूल में शामिल करना चाहता है.

मार्च में उसने क्रिसन को एक इंटरनेशन टीम से मिलवाया और इंटरनेशनल वेब सीरीज का झांसा दिया. उसने कहा कि एक अप्रैल को दुबई जाकर ऑडिशन देना होगा. इसके बाद टिकट आई तो देखा कि वह शारजहा की थी. जब परिवारवालों ने पूछा कि टिकट शारजहा की क्यों है तो उसने कहा कि दुबई की टिकट महंगी है और हमारी टीम शारजहा से सड़क के रास्ते दुबई ले जाएगी. रवि ने जाने से पहले क्रिसन को एक ट्रॉफी दी. उसने कहा अपने साथ इसे ले जाओ अच्छा इंप्रेशन बनेगा. 

क्रिसन लगातार रवि के टच में थी. लेकिन शारजहा पहुंचकर जब उसने व्हाट्सऐप खोला तो देखा कि रवि ने डिसअपियरिंग मोड ऑन किया हुआ था लिहाजा सारे मैसेज डिलीट हो गए. जिस होटल में बुकिंग हुई थी वहां बात की तो पता चला कोई बुकिंग नहीं है. इस पर परिवार ने उन्हें पुलिस के पास जाने को कहा. जब वह पुलिस के पास पहुंची तो उसका फोन डेड होने वाला था. इसके बाद हमारा उससे संपर्क टूट गया. संपर्क ना हो पाने पर हमने पुलिस में शिकायत की. इसके बाद इंडियन एंबेसी की तरफ से आए ईमेल से हमें पता चला कि क्रिसन गिरफ्तार हो चुकी है. 10 अप्रैल को Indian Consulate ने उन्हें बताया कि क्रिसन के पास ड्रग्स बरामद हुए थे. ड्रग्स ट्रॉफी में थी और यह वही ट्रॉफी थी जो रवि ने दी थी. फिलहाल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 2 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. क्राइम ब्रांच इसी मामले की जांच में जुटी है.

Chrisann Pereira
Advertisment
Advertisment
Advertisment