टीवी के बाद बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेरने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) इस बात को बखूबी जानती हैं कि क्रिसमस के मौके पर बच्चों को खुश कैसे रखा जाए और शायद इसीलिए इन मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए मौनी सांता के अवतार में नजर आईं. मौनी रॉय (Mouni Roy) को हाल ही में एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) में सांता के रूप में देखा गया. यह एनजीओ उन बच्चों के लिए है जो ह्युमन इम्युनोडेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) संग पैदा हुए हैं.
मौनी सोमवार को यहां पहुंचीं और पूरी शाम उन्होंने इन बच्चों संग खूब मस्ती की.
यह भी पढ़ें: CAA पर आया सैफ अली खान का रिएक्शन, कहा- हालात को लेकर चिंतित हूं
मौनी ने कहा, 'एचआईवी और इसे लेकर लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में जागरूकता फैलाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है. इस गलत अवधारणा को मिटाए जाने की जरूरत है कि एड्स छूने से फैलती है. इन बच्चों को उसी देखभाल और सम्मान की जरूरत है जो इस समाज में हर व्यक्ति को मिलता है.'
View this post on Instagrammerry merry you all 🎄❤️ & happpyyyyy holidayssss xx
A post shared by mon (@imouniroy) on
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने आगे कहा, 'ये हम जैसे ही हैं, बिल्कुल स्वाभाविक और मासूम. मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है. मासूमों के साथ बिताई गई यह एक खूबसूरत शाम थी, क्योंकि मुझे अपने सीक्रेट सांता के दिन याद आ गए और इन बच्चों के लिए सांता बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.'
यह भी पढ़ें: VIDEO: Street Dancer 3D का जबरदस्त प्रोमो हुआ रिलीज, आपस में लड़ते दिखे वरुण-श्रद्धा
बता दें कि 'गोल्ड' एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) के स्टाइल का हर कोई दीवाना है. सोशल मीडिया पर मौनी रॉय (Mouni Roy) की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय के 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मौनी ने कई फेमस टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.
View this post on InstagramPause ... • • Style my @anusoru @mirrorthestore
A post shared by mon (@imouniroy) on
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने 2007-08 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से टीवी जगत में डेब्यू किया था. इसके बाद मौनी टीवी सीरियल 'देवों के देव...महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर चर्चा में आईं और फिर 'नागिन' के रोल से वह घर-घर में मशहूर हो गईं.
हाल ही में हाल ही में मौनी रॉय (Mouni Roy), राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ फिल्म 'मेड इन चाइना' (Made In China) में नजर आई थीं. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन मौनी के अभिनय की काफी तारीफ हुई.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau