रामायण फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज के बाद से ही विवादों का हिस्सा बनी हुई है, फिल्म के डायलॉग्स और वीएफएक्स को लेकर लोगों में गुस्सा है. फिल्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म आदिपुरुष पर तुरंत बैन लगाने की अपील की है. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर और राइटर पर खिलाफ FIR करने की मांग की है. फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म का प्रदर्शन रोकने और इस पर बैन लगाने का अनुरोध किया है. वहीं फिल्म की टीम के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की भी मांग की है.
आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही लोगों और फिल्म देखने वालों के गुस्से का सामना कर रहा है. डायलॉग्स से लेकर वीएफएक्स तक, हर चीज को फिल्म देखने वालों से नेगटिव रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म को लेकर तमाम विवादों के बीच ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म आदिपुरुष पर तुरंत बैन लगाने की अपील की है. साथ ही डायरेक्टर ओम राउत और राइटर मनोज मुंतशिर के खिलाफ FIR करने की मांग की है.
प्रभास और कृति सनोन-स्टारर फिल्म आदिपुरुष को ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे जाने के बाद एक और झटका लगा है. जिसमें उन्होंने "फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने और फ्यूचर में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्मों में आदिपुरुष स्क्रीनिंग पर रोकने की गुजारिश की है.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar: अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोले अक्षय कुमार, आपको बस चलते रहना है
संगठन की तरफ से लिखा गया है कि उन्हें निर्देशक ओम राउत, डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के बाकि मेकर्स के खिलाफ एफआईआर करने की जरूरत है. आदिपुरुष पर बढ़ते विवाद के बीच, एक समूह ने वाराणसी में विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए. वहीं हिंदू महासभा ने 19 जून को फिल्म के मेकर्स के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Source : News Nation Bureau