कोरोना वायरस के कारण बंद हुए सिनेमाघर (Cinema Hall) आज 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं. 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से थिएटर गुलजार होने वाले हैं. सिनेमाघरों में लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों और संचालन प्रक्रिया के मानकों (SOP) का कड़ाई से पालन करना होगा. सिनेमाहॉल में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत आवश्यक है. 7 अक्टूबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ राजधानी में सभी सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी है.
वहीं बुधवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए उन 6 फिल्मों के नाम बताए हैं जो सिनेमाघर खुलने के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं. फिल्मों की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) भी शामिल है. इसके अलावा तानाजी, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ भी रिलीज की जाएगी.