फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) लगातार सुर्खियां बटोर रही है. दर्शकों ने दिल खोलकर फिल्म (The kashmir files)को प्यार दिया है. जब से फिल्म रिलीज हुई है उसी के बाद से ही फिल्म (The kashmir files) को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. अभी भी फिल्म दर्शकों की पसंद में शामिल है. फिल्म(The kashmir files) को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का फिल्म को लेकर बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको सुनने के बाद कुछ लोगों में नराजगी का माहौल भी है.
यह भी जानिए - फिल्म RRR को अभी से क्यों किया जा रहा है Boycott ?
आपको बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files)की चर्चा से दिल्ली विधानसभा भी अछूता नहीं रहा है. गुरुवार को विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने फिल्म को लेकर बड़ा बयान दे दिया. विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स को कर मुक्त करने की मांग न करके इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. केजरीवाल ने कहा, 'टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो? अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री फ्री हो जाएगी. इतना ही तुमको शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोलो यूट्यूब पर डाल देगा. सारी पिक्चर फ्री है. सारे लोग देखेंगे. टैक्स फ्री की क्या जरूरत है.