Advertisment

VIDEO: राजनीति की पिच के बाद अब क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करती हुई नजर आईं उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला उत्तरी मुंबई से कांग्रेस से लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
VIDEO: राजनीति की पिच के बाद अब क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करती हुई नजर आईं उर्मिला मातोंडकर
Advertisment

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर अब क्रिकेट मैदान में भी उतर गई हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुई नजर आईं. उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला कांदिवली में युवाओं के साथ चिलचिलाती हुई धूप में क्रिकेट खेलती हुई नजर दिखीं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्मिला ने कैप्शन लिखा, 'आईपीएल देखने के लिए मेरे पास बिल्कुल भी वक्त नहीं है... ऐसे में मैंने अपनी एक लीग बनाकर चारकोप कांदिवली (पश्चिम) के सहयाद्री नगर में युवाओं के साथ मैंने क्रिकेट खेला.'

बता दें कि उर्मिला उत्तरी मुंबई से कांग्रेस से लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के गोपाल शेट्टी से है. हाल ही में चुनाव आयोग में दाखिल उनके हलफनामे के अनुसार, 2013-14 में मातोंडकर की आय 1.27 करोड़ रुपये थी जो 2017-18 में दोगुने से भी ज्यादा 2.85 करोड़ रुपये हो गई. उनकी चल संपत्ति 40,93,46,474 रुपये और अचल संपत्ति 27,34,81,000 रुपये है.

उनके पति एम.ए मीर की चल संपत्ति 32,35,752.53 रुपये और अचल संपत्ति 30,00,000 रुपये है, इस तरह उनकी कुल संपत्ति लगभग 62.35 लाख रुपये है. मातोंडकर ने इसके अलावा 32 लाख रुपये का ऋण भी ले रखा है. उनकी संपत्तियों में बैंक में जमा, नकदी, गाड़ियां और जमीन तथा संपत्ति में निवेशों को जोड़ा गया है. मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होंगे.

mumbai Cricket congress candidate Urmila Matondkar youngsters
Advertisment
Advertisment
Advertisment