सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बीते 22 दिनों से भायखला जेल की सलाखों के पीछे हैं. आज रिया-शौविक के सहित 5 आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई है. एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष जवाब दाखिल कर रिया और शौविक की जमानत का विरोध किया है.
यह भी पढ़ें: रकुलप्रीत की मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई आज
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सेशंस कोर्ट बेंच द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर जमानत याचिका में NCB के जांच अधिकार पर भी सवाल उठाया है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील सतीश मानशिंदे बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष अपनी जमानत अर्जी में NCB की जांच को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि 19 अगस्त के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया था कि सुशांत की मौत से जुड़े किसी भी मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा की जाएगी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ने इस पर जवाब देते हुए लिखा है कि ब्यूरो सुशांत की मौत से जुडे ड्रग्स मामले की जांच कर रहा है जिसका उसे अधिकार है.
यह भी पढ़ें: संडलवुड ड्रग्स केस: एक्ट्रेस रागिनी और संजना को जमानत देने से कोर्ट का इनकार
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि एनसीबी ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा है. जांच के दौरान ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत जैसी एक्ट्रेस के भी नाम आए हैं. वहीं सुशांत के मौत के बाद उनके परिवार की तरफ से केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा कि एनसीबी की जांच मौत के पीछे की असली वजह का पता लगाने में बाधा है. एक प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा, 'पूरे बॉलीवुड को क्यों बुलाया जा रही है, एनडीपीएस मामले में जिसको भी तलब किया गया है, इन से कोई भी सुराग हाथ नहीं लगे हैं. सब कुछ मात्रा पर निर्भर करता है, परिवार वालों को लगता है कि यह सब मेन मुद्दे से हटाने के लिए किया जा रहा है.'
Source : News Nation Bureau