Advertisment

दबंग 3 (Dabangg 3) की मुश्किलें बढ़ी, सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग

सलमान खान और निर्माताओं ने इस मुद्दे पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही दबंग 3 को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दबंग 3 (Dabangg 3) की मुश्किलें बढ़ी, सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग

Dabangg 3( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में जहां हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर शुक्रवार सुबह से ही ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट दबंग 3 अभियान चलाया जा रहा है, वहीं बेंगलुरू के एक एनजीओ हिदू जनजागृति समिति ने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की है. सोशल मीडिया के एक वर्ग द्वारा फिल्म के टाइटल गाने में भगवा पहले साधुओं को गिटार के साथ नाचते दिखाए जाने को लेकर आपत्ति जताने के बाद विवाद शुरू हुआ.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशंस (सीबीएफसी) के बेंगलुरू कार्यालय में दिए गए पत्र में एनजीओ ने लिखा है, "अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3', जिसमें हिंदू धर्म का अपमान किया गया है, हम उसके सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग करते हैं."

पत्र में आगे लिखा गया है, "'दबंग 3' फिल्म को सलमान खान फिल्मसिन ने प्रोड्यूस किया है, फिल्म के ट्रेलर में गाना 'मैं हूं दबंग दबंग, हुड हुड दबंग!' में हिंदू साधुओं को आपत्तिजनक डांस करते दिखाया गया है. गाने में श्रीकृष्ण, श्रीराम और भगवान शंकर को हीरो को आर्शीवाद देते दिखाया गया है. इस तरह यह गाना हिंदू धर्म, देवताओं और साधुओं का अपमान करता है. प्रोड्यूसर ने व्यवस्थित तरीके से हिंदू धर्म पर आघात किया है. इस गाने ने हिदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाया है, इसलिए इस गाने को और अन्य आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म से हटाया जाना चाहिए."

पत्र के अंश को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. पत्र में आगे कहा गया है, "उपर्युक्त कारणों के कारण हम आपसे इस अपमानजनक फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की गुजारिश करते हैं."

सलमान खान और निर्माताओं ने इस मुद्दे पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही दबंग 3 को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सई मंजरेकर भी हैं. इस बार फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) में चुलबुल पांडे (सलमान खान) को 18 साल का दिखाया जाएगा. उनकी फ्लैशबैक लाइफ में वह सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Dabangg 3 Salman Khan Censor Certificate
Advertisment
Advertisment
Advertisment