Advertisment

'सिंघम' अजय देवगन ने दिखाया अपना दम, दमदार कमाई के साथ आगे बढ़ी 'दे दे प्यार दे'

फिल्म में अजय देवगन एक अधेड़ उम्र के तलाकशुदा व्यक्ति के किरदार में हैं, लेकिन अपनी उम्र से लगभग आधी उम्र की महिला के प्यार में पड़ जाते हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'सिंघम' अजय देवगन ने दिखाया अपना दम, दमदार कमाई के साथ आगे बढ़ी 'दे दे प्यार दे'
Advertisment

अकीव अली के डायरेक्शन में बनी अजय देवगन, तब्बू एवं रकुल प्रीत की जोड़ी से सजी फिल्म 'दे दे प्यार दे' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. 17 मई को रिलीज हुई फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए 10.41 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में तेजी दिखाते हुए 13.39 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 14.74 करोड़ रुपए कमाए. अब तक फिल्म ने कुल 38.54 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.

अगर फिल्म 'दे दे प्यार दे' के बारे में बात करे तो ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कई ट्विस्ट हैं. फिल्म में अजय देवगन एक अधेड़ उम्र के तलाकशुदा व्यक्ति के किरदार में हैं, लेकिन अपनी उम्र से लगभग आधी उम्र की महिला के प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म को भूषण कुमार और लव रंजन ने लिखा है, जबकि निर्देशन अकीव अली ने किया है.

अपनी इस फिल्म को लेकर अजय देवगन ने कहा, "यह फिल्म एक पूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है. फिल्म में कही गईं बहुत सी बातें ऐसी भी हैं, जो उस खास स्थिति के लिए सही लगती हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन और मनाली में की गई है. यह प्यार फैलाने का एक बहुत मजबूत संदेश देने वाली फिल्म साबित होगी."

वहीं रकुल प्रीत कौर ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में कहा, "मैं इसमें आयशा नामक युवती की भूमिका निभा रही हूं. आयशा युवा है, आजाद-उत्साही खयालों की युवती है और बारटेंडर का काम करती है. मुझे नहीं लगता कि फिल्म में अपने से बड़े व्यक्ति के साथ रोमांस करना गलत है, क्योंकि व्यक्ति का दिल मायने रखता है, जबकि उम्र सिर्फ एक संख्या है."

Ajay Devgn box office collection de de pyaar de
Advertisment
Advertisment