बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी के साथ करोड़ों की ठगी हुई है. खबर है कि दीपक तिजोरी ने अपने को-प्रोड्यूसर मोहन नादर के खिलाफ मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. दीपक का आरोप है कि मोहन नादर ने उनके साथ 2.6 करोड़ की धोखाधड़ी की है. ये दोनों मिलकर एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे. इसी में नादर ने झोल कर पैसे ठग लिए. दीपक तिजोरी ने अंबोली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है. खबर है कि करीब 10 दिन पहले दीपक तिजोरी ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी गई थी. इसमें बताया गया था कि मोहन नादर ने शूट लोकेशन के नाम पर पैसे लिए और 2.6 करोड़ रुपए हथिया लिए.
2019 से साथ हैं दीपक तिजोरी और मोहन नादर
दीपक और नादर ने फिल्म 'टिप्सी' के लिए साल 2019 में ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था. अब नादर पर आरोप है कि नादर ने फिल्म पूरी नहीं की और दीपक से 2.6 करोड़ रुपए भी ले लिए. जब एक्टर ने नादर से अपने पैसे मांगे तो उन्होंने एक चेक दिया. नादर का चेक बाउंस हो गया. इसके बाद दीपक पुलिस के पास पहुंचे. अंबोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बंदोपंत बंसोडे ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: इस हीरो पर फिदा था Shweta Bachchan का दिल, दीवानापन ऐसा कि रात में भी साथ रखती थीं निशानी
लंदन में हुई शूटिंग !
दीपक तिजोरी ने शिकायत में कहा कि मोहन ने 2019 में लंदन में शूटिंग के लिए पैसे मांगे थे साथ ही वादा किया था कि समय पर लौटा दिए जाएंगे. लेकिन वह बहाना बनाता रहा और जो भी चेक दिए वे बाउंस हुए. इस थ्रिलर फिल्म के लिए पांच एक्ट्रेसेज को साइन किया गया था. दीपक इस फिल्म के साथ बतौर एक्टर और डायरेक्टर जुड़े थे. इसके अलवा दीपक राजू चड्ढा के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस भी कर रहे थे.