छोटे पर्दे के क्लासिक माइथोलॉजी शो रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वह अक्सर ही फोटोज और रील्स शेयर करती रहती हैं...लेकिन लोग उन्हें लेकर बड़े ही बायस्ड रहते हैं. जब वो सीता के लुक में रील बनाती हैं तो पसंद करते हैं लेकिन जब किसी फिल्मी गाने पर रील बनाती हैं तो कमेंटबाजी करने लगते हैं...वे अपनी तरफ से ऐसी-ऐसी सलाहें देने लगते हैं मानों जैसे पर्सनल लाइफ में घुसे चले आ रहे हैं.
फिल्मी गाने वाली रील पर हो गई थीं ट्रोल
कुछ समय पहले दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी. इस रील में वह 'ओ मेरे दिल के चैन' पर लिप सिंक करती दिख रही थीं. दीपिका को फिल्मी गाना गाते देख लोग नाराज होने लगे. मनोज ने लिखा, आप को सीता मां का दर्जा दिया जाता है. आप हिंदी गाने पर रील्स ना बनाएं...बनाना ही है तो आप धार्मिक गानों पर सीता मां की ड्रेस में रील बनाए. अपने दर्जे और अहमियत को कम ना होने दें. विवेक ने लिखा, आपने कैसे किरदार किए हैं...जरा उसका लिहाज करिए आप. वैसी ही अच्छी लगती हैं. सुमित ने लिखा, मैम लोग आपको फॉलो करते हैं और आपकी बहुत इज्जत करते हैं...आप ऐसी रील बनाएं कि नव युवक अच्छे रास्ते पर चल सकें. अमित ने लिखा, आज भी आपको देख के माता सीता की छवि याद आती है. आप हमेशा मेरी आदर्श थीं और रहेंगी.
कुछ लोग निगेटिव कमेंट कर रहे थे तो कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका कहना था उनकी रिस्पेक्ट बतौर एक्ट्रेस की जानी चाहिए. किरदार तो वह अलग-अलग निभाती ही रहेंगी. किसी को भी एक इमेज में बांध कर नहीं रखना चाहिए. खुद दीपिका ने भी एक मीडिया चैनल से बात करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
दीपिका ने कहा, एक पब्लिक फिगर होने के तौर पर मेरी हमेशा यह कोशिश होती है कि मैं अपने फैन्स को हर्ट ना करूं या कुछ ऐसा पोस्ट नाै करूं जिससे किसी की भावनाएं आहत हों. मैं आज भी पुराने गानों पर ही रील्स बनाती हूं ताकि वो मर्यादा बरकरार रहे. फिर भी मैसेजेस आते हैं कि 'हम आपको सीता मां के रूप में देखते हैं, कृपया ऐसे रील और वीडियो ना बनाएं', 'आप ऐसे कपड़े ना पहनें'...मैं जानती हूं कि मेरा चेहरा सीता जी की इमेज से जुड़ा है. इसलिए मैं खुद भी इस बात का खयाल रखती हूं. मैंने उस बात का हमेशा खयाल रखा है फिर भी लोग हर्ट हो जाते हैं. दीपिका कहती हैं कि लोगों को समझना चाहिए कि मैं भी एक्ट्रेस हूं और उससे पहले एक इंसान हूं. मैं हमेशा एक जैसी तो नहीं रह सकती ना.
Deepika Chikhaliya की रील पर क्यों हुआ फैन्स को ऐतराज, कहा - हम आपको सीता मां समझते हैं
छोटे पर्दे के क्लासिक माइथोलॉजी शो रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं.
Follow Us
छोटे पर्दे के क्लासिक माइथोलॉजी शो रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वह अक्सर ही फोटोज और रील्स शेयर करती रहती हैं...लेकिन लोग उन्हें लेकर बड़े ही बायस्ड रहते हैं. जब वो सीता के लुक में रील बनाती हैं तो पसंद करते हैं लेकिन जब किसी फिल्मी गाने पर रील बनाती हैं तो कमेंटबाजी करने लगते हैं...वे अपनी तरफ से ऐसी-ऐसी सलाहें देने लगते हैं मानों जैसे पर्सनल लाइफ में घुसे चले आ रहे हैं.
फिल्मी गाने वाली रील पर हो गई थीं ट्रोल
कुछ समय पहले दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी. इस रील में वह 'ओ मेरे दिल के चैन' पर लिप सिंक करती दिख रही थीं. दीपिका को फिल्मी गाना गाते देख लोग नाराज होने लगे. मनोज ने लिखा, आप को सीता मां का दर्जा दिया जाता है. आप हिंदी गाने पर रील्स ना बनाएं...बनाना ही है तो आप धार्मिक गानों पर सीता मां की ड्रेस में रील बनाए. अपने दर्जे और अहमियत को कम ना होने दें. विवेक ने लिखा, आपने कैसे किरदार किए हैं...जरा उसका लिहाज करिए आप. वैसी ही अच्छी लगती हैं. सुमित ने लिखा, मैम लोग आपको फॉलो करते हैं और आपकी बहुत इज्जत करते हैं...आप ऐसी रील बनाएं कि नव युवक अच्छे रास्ते पर चल सकें. अमित ने लिखा, आज भी आपको देख के माता सीता की छवि याद आती है. आप हमेशा मेरी आदर्श थीं और रहेंगी.
कुछ लोग निगेटिव कमेंट कर रहे थे तो कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका कहना था उनकी रिस्पेक्ट बतौर एक्ट्रेस की जानी चाहिए. किरदार तो वह अलग-अलग निभाती ही रहेंगी. किसी को भी एक इमेज में बांध कर नहीं रखना चाहिए. खुद दीपिका ने भी एक मीडिया चैनल से बात करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
दीपिका ने कहा, एक पब्लिक फिगर होने के तौर पर मेरी हमेशा यह कोशिश होती है कि मैं अपने फैन्स को हर्ट ना करूं या कुछ ऐसा पोस्ट नाै करूं जिससे किसी की भावनाएं आहत हों. मैं आज भी पुराने गानों पर ही रील्स बनाती हूं ताकि वो मर्यादा बरकरार रहे. फिर भी मैसेजेस आते हैं कि 'हम आपको सीता मां के रूप में देखते हैं, कृपया ऐसे रील और वीडियो ना बनाएं', 'आप ऐसे कपड़े ना पहनें'...मैं जानती हूं कि मेरा चेहरा सीता जी की इमेज से जुड़ा है. इसलिए मैं खुद भी इस बात का खयाल रखती हूं. मैंने उस बात का हमेशा खयाल रखा है फिर भी लोग हर्ट हो जाते हैं. दीपिका कहती हैं कि लोगों को समझना चाहिए कि मैं भी एक्ट्रेस हूं और उससे पहले एक इंसान हूं. मैं हमेशा एक जैसी तो नहीं रह सकती ना.