Advertisment

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी हुआ कोरोना, पिता और बहन भी हुईं संक्रमित

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. दीपिका से पहले उनका पूरा परिवार भी संक्रमित हो चुका है.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Deepika Padukone

Deepika Padukone( Photo Credit : फोटो- @deepikapadukone Instagram)

Advertisment

देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है. दूसरी लहर में बॉलीवुड के कई सितारे भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. दीपिका से पहले उनका पूरा परिवार भी संक्रमित हो चुका है. कोरोना के कारण उनके पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. जबकि मां उजाला पादुकोण (Ujala Padukone) और बहन अनीषा पादुकोण (Aneesha Padukone) घर पर ही क्वारंटीन में हैं. 

ये भी पढ़ें- पुलिस इंस्पेक्टर के काम से प्रभावित हुए सोनू सूद, किया ये वादा किया

अस्पताल में भर्ती हैं प्रकाश पादुकोण

दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण का बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है. कहा जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा. बता दें, प्रकाश 1980 में प्रतिष्‍ठित ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. प्रकाश के करीबी दोस्‍त और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकेडमी के डायरेक्‍टर विमल कुमार ने मीडिया को बताया कि '10 दिन पहले प्रकाश, उनकी पत्‍नी उजाला और उनकी दूसरी बेटी अनीषा को लक्षण महसूस हुए और उन्‍होंने अपना टेस्‍ट कराया. सभी का रिजल्‍ट पॉजिटिव आया.'

प्रकाश ने हाल ही में वैक्सीन लगवाई थी

प्रकाश पादुकोण ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी और उन्हें दूसरी डोज का इंताजर था, मगर इससे पहले ही वे कोरोना से संक्रमित हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. प्रकाश के साथ रह रहीं उनकी पत्नी उजाला पादुकोण और छोटी बेटी अनीषा पादुकोण भी संक्रमित मिली थीं. जबकि बड़ी बेटी दीपिका पादुकोण की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें- 'पनोरमा स्टूडियोज' ने खरीदे 'दृश्यम 2' के राइट्स, जल्द शुरू होगी शूटिंग

65 साल के पूर्व बैंडमिटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को 1980 में विश्व की पहली रैंकिंग हासिल हुई थी. इसी साल उन्होंने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब भी जीता था. ये खिताब जीतनेवाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी थे. इतना ही नहीं, 1978 में कनाडा में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में प्रकाश पादुकोण ने बैंडमिटन के सिंगल्स मुकाबले में गोल्ड मेडल हासिल किया था. विश्व बैंडमिटन के क्षेत्र में प्रकाश पादुकोण की उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी लम्बी है.

HIGHLIGHTS

  • दीपिका का पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित
  • कोरोना से अस्पताल में भर्ती हैं दीपिका के पिता 
  • दीपिका की मां और बहन होम आइसोलेशन में हैं
Deepika Padukone दीपिका पादुकोण corona-virus कोरोनावायरस दीपिका पादुकोण को कोरोना हुआ दीपिका पादुकोण के पिता को कोरोना दीपिका पादुकोण कोरोना संक्रमित Deepika Padukone Father Corona Positive. Deepika Padukone Corona Positive
Advertisment
Advertisment