बॉलीवुड की 'मस्तानी' दापिका पादुकोण इंटरनेशनल स्टार हैं. वे हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं बावजूद इसके फॉरन मीडिया वाले उन्हें पहचान नहीं पाए. उन्होंने दीपिका को दीपिका नहीं बल्कि ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस समझा. गैटी , वॉग, और AFP जैसे बड़े मीडिया हाउस से इस तरह की गलती हुई. दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 का हिस्से बनने के लिए यूएस पहुंची हुई थीं. यहां इवेंट के दौरान उनके साथ यह कनफ्यूजन हुई. दीपिका को कैमिला समझा गया जबकि अगर आप कैमिला को देखें तो वह बिल्कुल भी दीपिका जैसी नहीं दिखतीं. इस इवेंट में उन्होंने ब्लू ड्रेस पहनी थी और दीपिका ने ब्लैक गाउन पहना था. दोनों के लुक और ड्रेसिंग स्टाइल भी बिल्कुल जुदा था लेकिन फिर भी ऐसी गलती समझ नहीं आती
दीपिका के साथ हुई इस कनफ्यूजन से उनके फैन्स भी खासे नाराज हैं. आदित्य ने लिखा, अगर हिंदी मीडिया वाले किसी विदेशी सेलेब्रिटी का नाम भूलते तो अबतक ट्रोलिंग हो जाती. खुशबू ने लिखा, दीपिका किसी एंगल के कैमिला नहीं लगतीं. अंग्रेज जलते हैं हमारी सुंदरता से. अमित ने लिखा, डोंट वरी दीपिका हम बदला लेंगे. अगर आप कैमिला की तस्वीरें देखें तो पाएंगे कि उनका स्किन कलर जरूर थोड़ा बहुत दीपिका से मिलता है लेकिन शक्ल तो दूर-दूर तक अलग है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने शादी के लिए मांगा था जूही चावला का हाथ! वायरल वीडियो में सुनें क्या बोले भाईजान
दीपिका के एक्सेंट को मिली तारीफ
विदेशी मीडिया चाहे दीपिका को लेकर कनफ्यूज हो गई हो लेकिन हमारी क्वीन तो हमारी क्वीन है. उनके लुक से लेकर उनके एक्सेंट तक पर जनता उनकी तारीफ कर रही हैं. कई बार ऐसा होता है कि जब हमारे सेलेब्रिटीज विदेश जाते हैं तो वहीं का एक्सेंट पकड़कर बोलते हैं लेकिन दीपिका ने ऐसा नहीं किया. यही वजह है कि उनकी इंडियन एक्सेंट वाली अंग्रेजी की बहुत तारीफ हो रही है. वहीं जब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के दौरान जूनियर एनटीआर विदेशी एक्सेंट में अंग्रेजी बोलते दिखे थे तो उनका वीडियो बहुत वायरल हुआ था और लोगों ने खूब मजाक बनाया था.
दीपिका जब ऑस्कर के स्टेज पर गईं तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. उन्होंने RRR की लाइव परफॉर्मेंस को अनाउंस किया. इसके बाद सिंगर्स ने ऐसा समा बांधा कि सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इस गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर भी जीता. कुल मिलाकर इस साल का ऑस्कर हमारे लिए तो काफी मजेदार रहा.