साल 2018 में भारत में शुरू हुए मीटू मूवमेंट (#MeToo) ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. एक के बाद एक करके लोगों के सफेद चेहरों का काला सच लोगों के सामने आया.
फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देशभर की कई महिलाओं ने खुद के साथ हुए अत्याचार को लोगों के सामने बताया. खास बात यह है कि ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स के नाम इसमें सामने आए. जिनमें अलोक नाथ, कैलाश खेर, अनु मलिक, नाना पाटेकर भी शामिल थे.
फिलहाल अब एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने मीटू मूवमेंट पर अपनी राय रखी. दरअसल, एक क्विज के दौरान दीपिका से मीटू मूवमेंट को लेकर सवाल पूछा गया. जिसपर दीपिका ने कहा कि आपको मीटू को लेकर कुछ क्रिकेटरों से भी सवाल पूछना चाहिए. ये सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों अमिताभ बच्चन ने छोड़ी थी राजनीति, वजह जानकर आप भी जाएंगे चौंक
इतना ही नहीं दीपिका ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी क्रिकटर या स्पोर्ट्स पर्सन को ऐसे सवालों का सामना करते नहीं देखा है. ये सवाल सिर्फ बॉलीवुड एक्टर से ही पूछा जाता है. उन्होंने कहा कि यौन शोषण सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का ही हिस्सा नहीं है हर जगह लोग इससे परेशान हैं. इसे जड़ से खत्म करने की जरुरत है.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो दीपिका (Deepika Padukone) जल्द ही मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म छपाक (Chhapaak) में नजर आएगी. इसके अलावा वह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म 83 (Film 83) में दिखेंगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो