बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार एकदूसरे के हो गए. दो दिन तक चलने वाले इस शादी समारोह में पहले दिन इन दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज से शादी की और 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से शादी करेंगे. इटली के लेक कोमो झील के पास बनी सुंदर विला में दोनों कपल आज एक बार फिर सात फेरे लेंगे.
अगर खबरों की मानें तो सिंधी रीति से हो रही इस शादी में विला को लाल रंग के फूलों से सजाया गया है और रणवीर-दीपिका सब्यसाची के डिजाईन किए हुए कपड़े पहनेंगे. खबरों की मानें तो दीपिका आज के दिन लहंगा पहन रही हैं.
रणवीर ने कोंकणी रिवाज से हो रही शादी में सफेद पर सुनहरे रंग की कारीगरी वाली शेरवानी पहनी हुई थी जिसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था. विला के आसपास पानी में भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात है. विला आसपास कई मीडिया वाले भी हैं जिन्हें 100 मीटर दूर रहने के लिए कहा गया है.
खबरों की मानें तो रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी का इंश्योरेंस भी करवा रखा है. लेकिन बीमा पॉलिसी की सही कीमत अभी तक मालुम नहीं चली है. इटली में शादी के बाद रणवीर-दीपिका बेंगलुरू और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे. मुंबई में 28 नवंबर को होटल ग्रैंड हयात में रात 8 बजे पार्टी होगी. वहीं, बेंगलुरु में 21 नवंबर को होने वाली पार्टी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे.