पूर्व टीवी होस्ट सुहैब इलियासी को दिल्ली HC से राहत, पत्नी की हत्या मामले में बरी

क्राइम बेस्ड टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' से मशहूर हुए एंकर सुहैब इलियासी को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पूर्व टीवी होस्ट सुहैब इलियासी को दिल्ली HC से राहत, पत्नी की हत्या मामले में बरी

सुहैब इलियासी अपनी पत्नी के साथ (फाइल फोटो)

Advertisment

क्राइम बेस्ड टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' से मशहूर हुए एंकर सुहैब इलियासी को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने पत्नी की हत्या के आरोप से बरी कर दिया है. निचली अदालत ने पत्नी अंजू इलियासी की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 16 दिसंबर 2017 को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उन्हें पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 11 जनवरी 2000 को सुहैब के घर पर उनकी पत्नी अंजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मर्डर करने के लिए कैंची का इस्तेमाल किया गया था। सुहैब का दावा था कि अंजू ने सुसाइड किया था, लेकिन बाद में उन पर ही आरोप लगा और 28 मार्च 2000 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

और पढ़ें: AIB के इस पॉपुलर कॉमेडियन ने नाबालिगों को भेजे भद्दे मैसेज, लड़कियों ने शेयर किये स्क्रीनशॉट्स

सुहैब पर पत्नी अंजू के घरवालों ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया था। परिजनों ने ही शिकायत में सुहैब पर हत्या का आरोप लगाया था।

अंजू की मौत के बाद ही सुहैब ने सौम्या खान से शादी कर ली थी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आलिया है। सुहैब लंदन में एक टीवी चैनल के प्रोड्यूसर थे। 1996 में भारत वापस आकर उन्होंने एक क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' शो बनाया, जो देखते ही देखते पॉपुलर हो गया।इसके अलावा सुहैब 498A नाम से फिल्म भी बना चुके हैं, जो दहेज प्रताड़ना पर आधारित थी। यह मूवी 2012 में रिलीज हुई थी।

Source : News Nation Bureau

Delhi High Court Suhaib Ilyasi
Advertisment
Advertisment
Advertisment