शाहरुख खान फिलहाल डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए हैं...इस बीच उनके लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके हक में फैसला लिया है. दरअसल उनकी आने वाली फिल्म जवान के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. ये वीडियो फिल्म की शूटिंग के दौरान के थे. इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था. इसके बाद शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने उनका पक्ष लेते हुए फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आदेश दिया कि जिन भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर 'जवान' के सेट से लीक हुई वीडियो हैं उन्हें तुरंत हटाया जाए. दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को वेबसाइट्स, केबल टीवी प्लैटफॉर्म, डायरेक्ट टू होम सेवाओं को साथ-साथ बचाव पक्ष पर 'जवान' का कॉपीराइट उल्लंघन करने से रोक दिया. जस्टिस हरि शंकर ने शाहरुख और गौरी खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केस दर्ज करवाए जाने के बाद यह आदेश पारित किया.
कोर्ट ने अपने आदेश में यूट्यूब, गूगल, ट्विटर और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को कहा कि 'जवान' फिल्म के कॉपीराइट कंटेंट को इंटरनेट पर फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. जस्टिस सी हरि शंकर ने कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को आदेश दिया कि उन एक्सेस को ब्लॉक कर दें जिसमें फिल्म से जुड़े ऐसे लीक कंटेंट शामिल हों.
दो वीडियो हुए थे लीक
बता दें कि फिल्म से जुड़े दो वीडियो लीक हुए थे. एक में शाहरुख खान का फाइट सीक्वेंस दिखाया गया था और दूसरी क्लिप में शाहरुख खान और नयनतारा का एक डांस सीक्वेंस था. बता दें कि पठान की सफलता के बाद शाहरुख फैन्स में जवान को लेकर खासा क्रेज है. इस फिल्म में एक बार फिर धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. यही वजह है कि लोगों की एक्साइटमेंट का फायदा उठाते हुए लोग इस तरह की क्लिप वायरल कर रहे हैं. वैसे अगर आपको भी इस फिल्म का इंतजार है तो 2 जून तक रुकिए. फिल्म जल्द थिएटर्स में होगी.