कंगना रनौत को लेकर महाराष्ट्र में महा-सियासत, अमृता फडणवीस ने कही ये बात
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सपोर्ट में बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) आई हैं
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी बेबाकी की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में अब सामने आए ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कंगना रनौत ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को लेकर कई बातें कही हैं. जिसके बाद से राजनीति जगत के लोग भी 2 भागों में बंटे नजर आ रहे हैं. एक तरफ वो हैं जो कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस को भला बुरा सुनाने वालों की भी कमी नहीं है. अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सपोर्ट में बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) आई हैं.
We may not agree with what someone has to say,but we must defend the right to express in democracy!Freedom of speech,freedom of belief,freedom of movement,freedom of press-cannot b suppressed! We can have counter arguments but beating posters of critics with chappals is a new low
अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोई क्या कहता है उस पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन लोकतंत्र में हमें अभिव्यक्ति के अधिकार को बचाना चाहिए... बोलने की स्वतंत्रता, विश्वास की स्वतंत्रता, आंदोलन की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता को दबाया नहीं जा सकता! हमारे पास दलीलें हो सकती हैं लेकिन आलोचकों के पोस्टर को चप्पलों से पीटना गलत है.'
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le 🙂 https://t.co/9706wS2qEd
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) का ये ट्वीट भी रिट्वीट किया है. बता दें कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी. जिसके बाद से ही वो राजनीतिक विवाद में घिर गई हैं. अब कंगना रनौत ने शिव सेना के सांसद संजय राउत को खुली चुनौती दी है. संजय राउत ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मुंबई वापस न आने को कहा था.जिस पर कंगना ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर लिखा कि मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने अब आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है, मैं उस समय को पोस्ट करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.