मराठी फिल्म 'सैराट' की अधिकारिक रीमेक 'धड़क' ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में कमाई के मामले में धमाका कर दिया। फिल्म ने तीन दिनों के भीतर 33.67 करोड़ रुपये की कमाई की।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का रिकार्ड तोड़ 'धड़क' भारत में नए नवेले कलाकारों की हिंदी फिल्म की इतनी जबरदस्त कमाई का रिकॉर्ड बना रही है।
फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तले हुआ है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का निर्माण भी करण जौहर ने ही किया था।
ओपनिंग डे पर 8.71 करोड़ रुपये , दूसरे दिन 11.04 करोड़ कमाने के बाद फिल्म ने रविवार को 13.92 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म का निर्देशन शंशाक खेतान ने किया है।
यह फिल्म अलग-अलग जाति के मधुकर बागला (ईशान खट्टर) और पृथ्वी सिंह (जाह्नवी कपूर) के प्यार की कहानी है। ऊंची जाति से संबंध रखने वाले पृथ्वी के परिवार वालों को जब इस बात की खबर मिलती है तो यह जोड़ा घर से भाग जाता है। घर से भागने के बाद दोनों का सामना रोमांस से भरी जिंदगी नहीं बल्कि दुनिया की सच्चाईयों से होता है।
आलोचकों ने फिल्म को 'सैराट' जितनी वाहवाही भले ही ना दी हो लेकिन दोनों कलाकारों को अपने अभिनय के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: यश-रूही के साथ 'प्ले डेट' पर मस्ती करते नजर आए तैमूर
Source : News Nation Bureau