रांझणा फिल्म में धनुष (Dhanush) की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था. साउथ फिल्मों के एक्टर होने के बावजूद भी एक्टर धनुष ने फिल्म रांझणा में कुंदन का किरदार बखूबी निभाया था. फिल्म को रिलीज हुए 10 साल हो गए. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और एक्टर धनुष 10 साल बाद एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. क्योकि डायरेक्ट ने अपनी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' (Tere ishque me) का फस्र्ट लुक जारी कर दिया है. फिल्म 'तेरे इश्क में' को फिल्म 'रांझणा' का सीक्वल माना जा रहा है, जैसा कि फर्स्ट लुक कहता है, 'फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ रांझणा'. इस फिल्म में धनुष ने कुंदन नहीं बल्कि शंकर का रोल प्ले किया है.
आनंद एल राय की दूसरी फिल्म कर रहे धनुष
तमिल सुपरस्टार धनुष अगली हिंदी फिल्म के लिए अपनी पसंदीदा टीम- डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान के साथ फिर से जुड़ेंगे. इसका सीधा रिलेशन अभिनेता की पहली बॉलीवुड फिल्म रांझणा से है. बुधवार को, राय ने धनुष के साथ अपनी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' की अनाउंसमेंट कर फिल्म का फर्स्ट-लुक वीडियो के शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- Rocky aur rani ki prem kahani: फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने लिए अपनी मां के डायमंड इयररिंग्स उधार
आनंद एल राय ने टीज़र के साथ लिखा नोट
इस वीडियो में धनुष को रफ्फ एण्ड टफ्फ लुक में दिखाया गया है, जिसके मुंह में बीड़ी और हाथ में मोलोटोव कॉकटेल लिए एक दीवार की ओर भागता हुआ दिखाई देता ह. धनुष मोलोटोव को एक दीवार पर मारता है. इसके बाद फिल्म "रांझणा का टाइटल आग में जलकर फिल्म 'तेरे इश्क में' का टाइटल सामने आता है.
धनुष के फैंस ने कहा अगला ब्लॉकबस्टर
आनंद एल राय ने फिल्म का टीज़र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबे नोट के साथ शेयर किया है, जिसमें कहा गया है, कि "कुछ कहानियां किसी पुराने दोस्त जैसी मिल जाती हैं, जो हाथ नहीं मिलाती, सीधे आके गले लग जाती हैं. 10 साल पहले एक ऐसी ही कहानी मिली थी हमें. कुंदन की कहानी, दोस्त था मेरा, पर जी ना सका. उसका मूड नहीं था जीना का. नोट में आगे लिखा है, अब 10 साल बाद फिर एक किस्सा आया है, कुंदन और ये लड़का एक से ही है, बस इसका मूड है दुनिया फूंक देने का. सिर्फ आपके लिए...'तेरे इश्क में' जैसे ही फिल्म का टीज़र शेयर किया गया, धनुष के फैंस ने कहा अगला ब्लॉकबस्टर. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, रांझणा 2.
Source : News Nation Bureau