ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar Passes Away) अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी यादें सभी के जेहन में जिंदा है. 7 जुलाई को दिलीप कुमार दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन पर फिल्मी दुनिया के तमाम सितारे उनके घर पहुंचे थे और अभिनेता को श्रद्धांजलि दी थी. इसी कड़ी में दिलीप कुमार के अजीज दोस्त और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) भी उनके घर पहुंचे थे. दिलीप साहब के पास बैठे हुए धर्मेंद्र की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं. धर्मेंद्र को दिलीप कुमार अपना छोटा भाई कहते थे. धर्मेंद्र भी उन्हें बड़े भाई जैसा ही सम्मान देते थे. दिलीप कुमार के निधन से धर्मेंद्र काफी अकेला महसूस कर रहे हैं. और अक्सर दिलीप साहब को याद करके इमोशनल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- दिशा परमार और राहुल वैद्य के रिसेप्शन की फोटोज वायरल, शादी से रिसेप्शन तक के वीडियो देखिए
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के कंटेस्टेंट्स दिलीप कुमार को ट्रिब्यूट देने वाले हैं. शो के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ गया है. इस स्पेशल एपिसोड में दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी गई. इसी दौरान धर्मेंद्र उन्हें याद करते हुए इतने भावुक हो गए कि आंखों से आंसू छलक पड़े. प्रोमो में धर्मेंद्र दिलीप कुमार को याद कर भावुक होकर कहते हैं कि 'अभी हम सदमे से उबरे नहीं हैं. मैं तो नहीं उबरा हूं. ये मेरी जान थे. मैंने अपनी जिंदगी की पहली फिल्म उन्हीं की देखी थी और उनको देखकर लगा कि इतना प्यार आया कि मैं भी इसी तरह इंडस्ट्री में जाऊं और मुझे भी इसी तरह प्यार मिले.'
ये भी पढ़ें- 'गलत तरीके से छूते थे लोग', भारती सिंह ने बयां किया अपना दर्द
धर्मेंद्र ने आगे कहा कि 'दिलीप साहब जितने अजीम फनकार थे, उससे कहीं अजीम इंसान भी थे. मैं तो ये कहूंगा कि फिल्म इंडस्ट्री के इस दरख्ता सितारे से रोशनी चुराकर, मैंने अपनी हसरतों के दीये की लौ को रौशन किया है.' धर्मेंद्र ने कहा कि 'आज भी मैं कहता हूं, बहुत महान आर्टिस्ट सब हैं, लेकिन मुझे दिलीप साहब से बढ़कर कहीं कुछ नजर नहीं आता. मैं तो बस श्रद्धांजलि अपनी देता हूं, उन्हें जन्नत नसीब हो और ऊपर वाला सायरा को हौसला दे.'
HIGHLIGHTS
- इंडियन आइडल 12 में दिलीप साहब को श्रद्धांजलि दी गई
- इंडियन आइडल 12 के सेट पर भावुक हो गए धर्मेंद्र
- दिलीप साहब जैसा फनकार नहीं मिला- धर्मेंद्र