लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)ने 6 फरवरी को अंतिम सांसे ली थी. जिसमें कई बड़े सितारे और नेता शामिल हुई थे. लेकिन उनके ऐसे कई खास लोग शामिल नहीं थे जो उनके बहुत करीब थे. इसी लिस्ट में एक नाम है एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का जो लता दीदी (Lata Mangeshkar)को बेहद मानते थे. धर्मेंद्र (Dharmendra)ने लता दीदी (Lata Mangeshkar)के अंतिम संस्कार में ना पहुंचे की वजह बता दी है. उन्होंने साझा किया है कि वो उन्हें जाते हुए नहीं देखना चाहते थे. यही कारण था जो एक्टर (Dharmendra)अंतिम संस्कार में ना पहुंच सके. लोगों के मन ये सवाल भी काफी ज्यादा घूम रहा था कि आखिर एक्टर क्यों नहीं पहुंचे. लेकिन अब उन्होंने इसकी वजह साझा करदी है. एक्टर की कही हुई बातें अब चर्चा में हैं.
लता दीदी को जाते हुए नहीं देखना चाहते थे धर्मेंद्र
आपको बता दें, एक्टर (Dharmendra)ने एक हालही के इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत असहज और बेचैन था. मैं कल दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ. लेकिन हर बार, मैंने खुद को पीछे खींच ले रहा था. मैं उन्हें हमें ऐसे छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था. कल लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत असहज और बेचैन महसूस करने लगा था. मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि वह कभी-कभार मुझे तोहफे भी भेजती थीं. वह मुझे काफी मोटिवेट करते हुए आगे बढ़ाती थीं और मुझसे मजबूत बने रहो कहती रहती थीं. मुझे याद है कि मैंने एक बार ट्विटर पर थोड़ा उदास पोस्ट लिखा था और उन्होंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और मुझे खुश करने के लिए 30 मिनट तक मुझसे बात की. अक्सर, हम 25-30 मिनट तक बातें करते थे. उन्होंने मुझे प्यार किया.
यह भी जानिए - गजल के बादशाह जगजीत सिंह की गजल में था, बेटे को खोने का दर्द
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)ने 6 फरवरी, 2022 को अंतिम सांसे ली. इस खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया. इतनी बड़ी क्षति की भरपाई पूरा कर पाना नामुमकिन है. उन्होंने अपने गानों से हर किसी के दिल में एक अहम जगह बनाई. लता जी (Lata Mangeshkar)ने 92 साल की हो चुकी थी. कहा जाता था कि दीदी (Lata Mangeshkar)गाने में इतनी माहिर थी कि हर बड़ी एक्ट्रेस अपनी फिल्म में उनके गाने की चाहत रखती थी. जितने उनके स्वर खूबसूरत थे उतना ही उनका दिल साफ था. इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद वो सभी के साथ बड़ी शालीनता ने मिलती थी. साथ ही सभी की भावनाओं का आदर सम्मान करती थी. हालही में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने आखिरी पल की कुछ यादें साझा की हैं.