डॉक्टर्स ने कहा दिलीप कुमार की हालत में सुधार

किडनी की समस्या के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत में शनिवार को सुधार हुआ है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
डॉक्टर्स ने कहा दिलीप कुमार की हालत में सुधार

दिलीप कुमार की सेहत में सुधार

Advertisment

किडनी की समस्या के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत में शनिवार को सुधार देखा जा रहा है। लीलावती हॉस्पिटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि दिलीप कुमार को डीहाइड्रेशन और पेशाब की नली में संक्रमण के चलते मंगलवार को लीलावती हॉस्पीटल में एडमिट करवाना पड़ा था।

लीलावती हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने बताया, 'उनकी हालत स्थिर है, उन्हें बुखार नहीं है, सांस लेने में भी कोई समस्या नहीं है, वह पूरी तरह होश में हैं, उन्होंने डॉक्टर्स द्वारा दी गयी डाइट भी ली। उनके खून में क्रिएटिनिन लेवल भी कम है और उनका यूरिन भी नार्मल है, जो अच्छा संकेत है।'

94 वर्ष के हो चुके दिलीप कुमार का इलाज हृदयरोग विशेषज्ञ नितिन गोखले और किडनी रोग विशेषज्ञ अरुण शाह कर रहे हैं। शनिवार को हॉस्पिटल के अधिकारी ने बताया, 'अभी उनकी हालत स्थिर है।'

और पढ़ें: कपिल शर्मा शो से जुड़ा 'राज' क्या गिरती टीआरपी को ला पाएगा वापस

Source : IANS

dilip-kumar bollywood Lilavati Hospital
Advertisment
Advertisment
Advertisment