किडनी की समस्या के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत में शनिवार को सुधार देखा जा रहा है। लीलावती हॉस्पिटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि दिलीप कुमार को डीहाइड्रेशन और पेशाब की नली में संक्रमण के चलते मंगलवार को लीलावती हॉस्पीटल में एडमिट करवाना पड़ा था।
लीलावती हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने बताया, 'उनकी हालत स्थिर है, उन्हें बुखार नहीं है, सांस लेने में भी कोई समस्या नहीं है, वह पूरी तरह होश में हैं, उन्होंने डॉक्टर्स द्वारा दी गयी डाइट भी ली। उनके खून में क्रिएटिनिन लेवल भी कम है और उनका यूरिन भी नार्मल है, जो अच्छा संकेत है।'
94 वर्ष के हो चुके दिलीप कुमार का इलाज हृदयरोग विशेषज्ञ नितिन गोखले और किडनी रोग विशेषज्ञ अरुण शाह कर रहे हैं। शनिवार को हॉस्पिटल के अधिकारी ने बताया, 'अभी उनकी हालत स्थिर है।'
और पढ़ें: कपिल शर्मा शो से जुड़ा 'राज' क्या गिरती टीआरपी को ला पाएगा वापस
Source : IANS