दिलीप कुमार की कैसी है अब तबीयत, पत्नी सायरा बानो ने दी अपडेट

सायरा बानो (Saira Banu) ने बताया है कि ‘दिलीप साहब अभी भी हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में हैं. उनका स्वास्थ्य स्थिर है, हालांकि वे अभी भी आईसीयू में डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में हैं. उन्हें यहां से डिस्चार्ज होने के लिए लोगों के दुआओं की जरूरत है.’

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Dilip Kumar Saira Banu

Dilip Kumar Saira Banu( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अभी भी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. वे अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं. उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने रविवार को उनके हेल्थ के बारे में एक अपडेट जारी किया है. उन्होंने बताया है कि ‘दिलीप साहब अभी भी हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में हैं. उनका स्वास्थ्य स्थिर है, हालांकि वे अभी भी आईसीयू में डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में हैं. उन्हें यहां से डिस्चार्ज होने के लिए लोगों के दुआओं की जरूरत है.’ बता दें कि दिलीप कुमार को सांस लेने में समस्या होने पर बीते 28 जून को उन्हें हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- रवीना टंडन के साथ वापसी करेंगे गोविंदा, फैन्स बोले- इंतजार नहीं होता 

सायरा बानो ने कहा कि 'दिलीप कुमार साहब की तबीयत अभी स्थिर है। वह अभी भी आईसीयू में हैं, हम उन्हें घर ले जाना चाहते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आज छुट्टी नहीं दी जाएगी।' बता दें कि दोबारा अस्पताल में भर्ती करने से लगभग 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. 98 वर्षीय दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के कारण रविवार (6 जून) को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त दिलीप कुमार के फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था और 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. 

दिलीप कुमार के अस्पताल में जाने के बाद से उनके फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तरफ से अस्पताल की टीम और डॉक्टर्स की धन्यवाद किया गया था. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के ट्विटर से किए गए ट्वीट में लिखा था कि 'आप सभी के प्यार और प्राथर्ना से मैं अब स्वस्थ हूं और अस्पताल से डिस्चार्ज  हो घर के ओर रवाना हो रहा हूं. भगवान की कृपा मैं से ठीक हूं. दिलीप साहब ने खास तौर पर डॉक्टर गोखले पारकर और डॉक्टर अरुण शाह के साथ हिंदुजा अस्पताल का धन्यवाद किया था.'

ये भी पढ़ें- महरीन पीरजादा ने भव्य बिश्नोई संग तोड़ी सगाई, बताया ये कारण

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम यूसुफ खान है लेकिन सिनेमा जगत में उन्हें दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली. दिलीप कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है, जिनमें 'ज्वार भाटा' (1944), 'अंदाज' (1949), 'आन' (1952), 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, इसके अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • साहेब अभी ठीक हैं- सायरा बानो
  • अभी भी आईसीयू में हैं दिलीप कुमार
  • अस्पताल से छुट्टी मिलने में लग सकता है वक्त
dilip-kumar Saira Banu Dilip Kumar Saira Banu Dilip Kumar Breathing Problem Dilip Kumar hospitalized Dilip Kumar Health Update Dilip Kumar health problem
Advertisment
Advertisment
Advertisment