बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट में निधन हो गया. अभिनेता पिछले कुछ दिनों से उम्र से बीमार थे. उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार ने अपनी अंतिम सांस 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ली. बॉलीवुड में ट्रैजेडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को 'मुगले आजम', 'मधुमती', 'देवदास' और 'गंगा जमुना' जैसी बेहतरीन फिल्में दी. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं.
LIVE UPDATES
दिलीप कुमार के निधन के बाद PM Modi ने शायरा बानो से फोन पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता के निधन पर ट्वीट कर कहा-'दिलीप कुमार का जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.' पीएम ने लिखा कि - 'दिलीप कुमार जी को सिनेमा की दुनिया में महान शख्स के के रूप में याद किए जाएगा. उन्हें अनोखी प्रतिभा का आशीर्वाद मिला था जिस वजह से कई पीढ़ियों के लोग उनके चाहने वाले थे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक नुकसान है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.' पीएम ने दिलीप कुमार की पत्नी शायरा बानो से फोन पर बात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया.
राहुल गांधी ने दिलीप कुमार ने निधन पर जताई संवेदना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक
प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक जताया है. बिरला ने कहा कि स्वयं में अभिनय का एक स्कूल थे दिलीप कुमार. सुनहरे पर्दे पर अलग-अलग किरदारों को जीवंत किया. फिल्मों के जरिए समाज को संदेश देने का रहा प्रयास. उनका निधन विश्व सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति.
बीएसपी सुप्रीमो मायवाती ने दी श्रद्धांजलि
बीएसपी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर श्रद्धांजलि दी और गहरा शोक व्यक्त किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
बॉलीवुड अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन से जताया गहरा शोक
दिलीप कुमार के निधन पर रवि किशन ने संवेदना व्यक्त की
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विनम्र श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा ‘ये देश है वीर जवानों का”, “अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं” जैसे गीतों को करोड़ों लोगों की जुबां तक पहुंचाने वाले और जीवन को अभिनय के जरिए पर्दे पर उकेरने वाले महान अभिनेता दिलीप कुमार जी का जाना सिनेमा के एक युग का अंत है’. साथ ही उन्होंने परिजनों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा ‘दिलीप कुमार सिल्वर स्क्रीन के एक सच्चे लीजेंड थे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा ‘दिलीप कुमार सिल्वर स्क्रीन के एक सच्चे लीजेंड थे. भारतीय सिनेमा ने एक महान अभिनेता को खो दिया है. उन्होंने अपने अविश्वसनीय अभिनय और प्रतिष्ठित भूमिकाओं से सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों का मनोरंजन किया है. दिलीप जी के परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना’.
- राहुल गांधी ने दिलीप कुमार ने निधन पर जताई संवेदना
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक
- बीएसपी सुप्रीमो मायवाती ने दी श्रद्धांजलि