भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ जल्द ही आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म लल्लू की लैला में धमाल मचाने आ रहे हैं. 13 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का लेटेस्ट गाना 'क्रेजी मुझको कर देती है' रिलीज हो चुका है. जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी से सजे इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री आपको काफी पसंद आएगी. तो वहीं दोनों की नोकझोक देखने लायक है.
'लल्लू की लैला (Lallu Ki Laila)' के सॉन्ग 'क्रेजी मुझको कर देती है (Crazy Mujhko Kar Deti Hai)' को निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ मिलकर गाया है. इसे लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद का है.
बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'लल्लू की लैला' को सुशील कुमार उपाध्याय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में निरहुआ-आम्रपाली दुबे के अलावा यामिनी सिंह, कनक पांडे, सुशील सिंह और संजय पांडे लीड रोल में हैं.